KhabarNcr

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्राह्मण सभा ने किया ध्वजारोहण

फरीदाबाद: 15 अगस्त, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जंहा पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है वंही अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगा का ध्वजारोहण किया,  खबरेंNCR संवाददाता से बातचीत करते हुए पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ( अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने कहा आजादी हमें ऐसे ही प्राप्त नही हुई हमारे असंख्य वीर महापुरुष पूर्वजों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर देश को आजाद कराया है आज उन्हीं की मेहरबानी से हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं सभी से एक प्रार्थना जो भी हमारे महानुभाव शहीद हुए हैं उनकी जयंती व पुण्यतिथि पर हमें उनके चरणों में वन्दन करना चाहिए इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं संजय पाराशर पं महेन्द्र शर्मा पं अतुल शर्मा पं पवन शर्मा पं कुणाल पाराशर शंकर शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे

You might also like

You cannot copy content of this page