KhabarNcr

बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द होंगे पूरे : सीमा त्रिखा

भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए कर रही है कार्य : सीमा त्रिखा
फरीदाबाद, 18 अगस्त। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने वीरवार को मुख्यमंत्री उद्घोषणा संख्या 25284 के अंतर्गत 30 लाख कि लागत से बनने वाली गांधी कॉलोनी कि आर.सी.सी रोड़ का उद्घाटन स्थानीय निवासियों से कराया। इस अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में एक समान रूप से कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में बडख़ल झील का कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही बडख़ल झील भरने का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने से फरीदाबाद को एक नया स्वरूप मिलेगा। जो ऐतिहासिक बडख़ल झील कभी पूरे भारतवर्ष के लोगों का आकर्षण का केन्द्र हुआ करती थी, वह अब फिर एक बार पानी से सरोबार होगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे काम करने का जो आशीर्वाद दिया, उसमें कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होने कहा कि बडख़ल विधानसभा में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा, क्षेत्र को सुंदर एवं सुसज्जित बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी, वहां कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही क्षेत्र की जो अन्य सडक़ें टूटी हुई हैं उन सडक़ों पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं, वो संपर्क करें, जल्द से जल्द वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर सत्येंद्र पांडे मंडल अध्यक्ष, सुरजीत सिंह नगर भाजपा महामंत्री, श्याम नारायण बीसी मंडल अध्यक्ष, सतपाल प्रजापति बीसी जिला सचिव, डॉ अशोक वैद, फौजी गुलजारी लाल, अशोक राणा, पप्पू ब्रजधीर, गोपाल धिम्मर, सचिन भाटिया, अमित मिगलानी, घनश्याम दास, खुश राम प्रजापति, विमला, वीपी सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।
You might also like

You cannot copy content of this page