फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की शिरकत
खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 14 अप्रेल, फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह पर भूपानी स्थित विजय यादव किक्रेट अकादमी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. एनसीआर इंफोटेनमेंट के संस्थापक प्रताप चौधरी, सह संस्थापक एकता रमन एवं स्पेशल अचीवर्स की अध्यक्षा माधवी हंस, स्पेशल अचीवर्स के संस्थापक पंकज हंस ने मंत्री का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. मंत्री ने एनसीआर इंफोटेनमेंट और स्पेशल अचीवर्स की अनूठी पहल को सराहा और आगे भी समाज के हित में ऐसे कार्य करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया.
दिव्यांग क्रिकेटर्स का हौसला बढ़ाने के लिए इस खास मौके पर ईशा गुप्ता, फाउंडर लीनस क्लब फरीदाबाद, स्काई मैप फार्मास्यूटीक्लस से मीनू गुप्ता, rwa sec 15 प्रेसिडेंट नीरज चावला, एनजीओ मिशन जागृति से प्रवेश मलिक, दिल्ली दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की सी ई ओ गजल खान, दिल्ली दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महा सचिव हारून रशीद, ब्लाइंड क्रिक्रेट एसोसियेशन के अध्यक्ष रवि वाघ एवं टीम ने भी विशेष रुप से शिरकत की.
फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग के आगाज पर एसआरएस इंटरनैशनल स्कूल और प्रभात एनजीओ के छात्रों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग का पहला मैच दिल्ली सुपरस्टार और राजस्थान रजवाड़े क्रिक्रेट टीम्स के बिच खेला गया. जिसमें दिल्ली सुपरस्टार क्रिक्रेट टीम ने 44 रनों से जीत हासिल की. तेजपाल यादव मेन ऑफ द मैच बनें जिन्हें इनाम स्वरूप 2100 रुपए की राशि दी गई. दूसरा मैच महाराष्ट्रा और उत्तराखंड क्रिकेट टीम्स के बीच हुआ.
इस अवसर पर आयोजक एनसीआर इंफोटेनमेंट के संस्थापक प्रताप चौधरी, सह संस्थापक एकता रमन एवं स्पेशल अचीवर्स की अध्यक्षा माधवी हंस, स्पेशल अचीवर्स के संस्थापक पंकज हंस ने फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग का साक्षी बनने के लिए सभी का धन्यवाद किया.
फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग में कुल 7 मैचे होंगे जिसमें दिल्ली सुपरस्टार, राजस्थान रजवाड़े, उत्तराखंड वॉरियर्स, महाराष्ट्रा टाइगर्स समेत 4 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. फरीदाबाद व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग के अयोजन में एसआरएस इंटरनैशनल स्कूल, डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद, विक्टोरा टूल्स, स्काईमैप फार्मास्यूटिकल्स, ऑरिक, मॉर्निंग हेल्थ क्लब, लाइनेस क्लब आदि का सहयोग भी शामिल है।