फ़रीदाबाद: 24 दिसंबर(पंकज अरोड़ा), बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरडब्ल्यूए सी ब्लॉक के बाहरी सडक़ पर रहने वालों से सौतेला और द्वेषपूर्ण व्यवहार करती है। चाहे सफाई या अन्य कोई समस्या हम ब्लाकवासियों को इनसे खुद ही झूझना पडता है।
परसों रात से निवासी परेशानी में हैं पर आरडब्ल्यूए बिल्कुल ही निषक्रिय बैठी है, कोई संज्ञान नहीं लिया
परसों रात किसी अज्ञात वाहन ने 3सी 122 और 127 के आगे बिजली के खंबे तोड़ दिए जिसके कारण इस इलाके की पूरी बिजली की व्यवस्था ठप हुई । ब्लॉक शुभचिंतक वसु मित्र सत्यार्थी , सुधीर भाटिया और पंकज भाटिया ने यहां पर ट्रैफिक को कंट्रोल कर के बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर सुचारू रूप से कार्य करने के लिए सहायता की ताकि बिजली की व्यवस्था जल्द से जल्द हो दुरुस्त हो सके और काफ़ी मशक्कत के बाद और 3सी निवासी और बिजली कर्मचारियों के सहयोग से दोपहर करीब तीन बजे तक बिजली की समस्या हल हो पाई
तीन नंबर सी, डी ,ई और ब्लॉक की डिवाइडिंग रोड जो कि गुड़गांव और सैनिक कॉलोनी की तरफ से होती हुई आती है उस पर बहुत ही हेवी ट्रेफिक होता है जिसके कारण लोगों को आने-जाने की बहुत दिक्कत होती है और दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है । यहां पर इतना हैवी ट्रैफिक होने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कई बार यहां पर ई एस आई चौक के पास मोटे मोटे गार्डन लगाकर बैरिकेडिंग की गई है ताकि बड़े वाहन या न गुजर सके। बैरिकेडिंग बडे वाहन ने कई बार तोड दिये हैं। 3सी निवासी महिला की भारी ट्रक से बहुत पहले कुचलकर मौत भी हो चुकी है। सड़कों पर वाहनों की तादाद काफी ज्यादा बढ़ जाने से आर्थिक, पर्यावरणीय, व्यक्तिगत और यांत्रिक दृष्टि से इसके कई प्रतिकूल नतीजे सामने आते हैं।
समाचार एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364 या हमें ई-मेल करें [email protected]
सड़क से उड़ती धूल के कारण लोगों को सांस की बीमारी होने का खतरा बना हुआ है। वाहनों से उड़ने वाली धूल के कारण घरों में बहुत ज्यादा मिट्टी जम जाती है बार-बार उसकी सफाई करनी पड़ती है जो कि स्वास्थ्य के लिए भी हुआ भी हानिकारक है अपने ब्लॉग से निकलकर के मेन सड़क पर आने के लिए कई बार एक बहुत ज्यादा इंतजार करनी पड़ता है