KhabarNcr

पावन सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर 1 बी ब्लॉक में हुआ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

फरीदाबाद: 33 सितंबर, हरियाणा के रेवाड़ी निवासी एवं महान स्वतंत्रता सेनानी राव तुला राम जी के शहीदी दिवस के दिन पावन सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर 1 बी ब्लॉक के प्रांगण में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण के पहली व दूसरी डोज का आयोजन मंदिर के प्रधान अशोक अरोड़ा पूर्व महापौर एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा किया गया जिसमें ई एस आई डी-4 की डॉक्टर राजेश चौहान तथा उनकी टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की एवं क्षेत्र के आस-पास के निवासियों ने सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए लगभग 199 लोगों ने को-वैक्सीन की पहली डोज व कोवी-शील्ड की दूसरी डोज 72 लोगों ने लेकर इस अवसर लाभ उठाया

इस मौके पर प्रधान अशोक अरोड़ ने स्वतंत्रता सेनानियों की देश के प्रति बलिदान की सद्भावना को लोगों को समझाने का प्रयास किया व इस अवसर पर उनके साथ विनोद चावला राधेश्याम कुमार मनोहर नागपाल सतीश वधवा संजय वधवा बंसीलाल अरोड़ा पवन कुमार व भारत अशोक अरोड़ा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

You might also like

You cannot copy content of this page