खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद 20 सितंबर, आपको बतादें की 15 सितम्बर कों पंचकूला से शुरू हुई वैश्य मोटर साईकिल चेतना यात्रा का कल फ़रीदाबाद में आगमन हुआ जिसका वैश्य समाज के लोगों ने फ़रीदाबाद में पहुँचने पर जगह-जगह फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया व जलपान की व्यवस्था भी रखी।
इस मोटरसाइकिल चेतना यात्रा का एक पड़ाव कल सांय पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर भी रहा जहाँ पूर्व मंत्री ने यात्रा में आये हुए लोगों का फूल मालाओ से स्वागत करते हुए कहा की इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत समाज के लिए बहुत ही अच्छा कदम है और ज़ब हरियाणा के सभी जिलों से गुजरते हुए इस यात्रा का समापन 25 सितम्बर को सिरसा में होगा तो इसका परिणाम भी सामने आएगा जोकी सर्व वैश्य समाज को जोड़ने में ये मोटरसाईकिल यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।
पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा की अग्रवाल समाज के कुल 18 गोत्रों के प्रतीक के तौर पर चल रहे अलग -अलग 18 मोटर साइकिलों की यह यात्रा महाराज अग्रसेन के सिद्धांतो कों जिन्दा रखकर एक संदेश देते हुए चल रही है और इस यात्रा को लेकर समाज में भारी उत्साह है।
इस मोके पर पूर्व मंत्री ने मोटरसाईकल यात्रा का प्रतिनिधित्व कर रहे मनीष गोयल कों महाराजा अग्रसेन की मूर्ति भेंट करते हुए सम्मानित किया और यात्रा में शामिल सभी लोगों का फूल मालाओ से स्वागत करते हुए कहा की हमारे वंशज एक कर्मयोगी लोकनायक तो थे ही साथ में संतुलित एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता भी थे और आज यही सन्देश पुरे हरियाणा प्रदेश में ये बाइक यात्रा लेकर चल रही हैं इसलिए हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मोके पर पंडित मुकेश शास्त्री पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी, संत गोपाल गुप्ता प्रधान आरडब्लूए सेक्टर 16ए व अग्रवाल संस्था ओल्ड, सोनू शर्मा, पार्थ पाराशर, मनीष राघव, कुलदीप सिंघल प्रधान सेक्टर 18ए, जवाहर बंसल, मनोज गोहाना एडवोकेट युवा प्रदेश अध्यक्ष, उत्कर्ष गर्ग, अमन गोयल, लवकेश सिंगला एडवोकेट, रोहन गर्ग, राहुल गर्ग युवा प्रदेश अध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट, बलराम मंगला, मनीष गोयल यात्रा संयोजक, अनिल जैन, विवेक गुप्ता, सचिन बंसल व अन्य काफ़ी लोग मौजूद थे।