खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद: 05 अप्रैल, आर्य समाज (सेंट्रल), सैक्टर 15 फरीदाबाद के 35वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 5 से 11 अप्रेल तक चलने वाले 7 दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ पर विदुशी बहन अंजली आर्या जी द्वारा वैदिक रामकथा ने अपने प्रवचन और मधुर भजनों के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रेरक जीवन की कथा द्वारा उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का अवाहन किया। प्रभु भगवान श्री राम हमारे आदर्श है उनका आदर्श चरित्र हमें अपने कर्तव्यों का बोध कराता है कि हम भी उनके जैसा बनें और पुत्र, भाई, पति की तरह अपने कर्तव्यों का पालन करें क्योंकि राम पग-पग पर हमारा मार्ग दर्शन करते हैं। वेद अनुसार जीवन यापन ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए।
श्री राम का धरती पर व्यतीत किया गया प्रत्येक क्षण न केवल मर्यादित एवं आदर्श युक्त जीवन का प्रतिरूप है, अपितु उन्होंने प्रत्येक जीवन धर्म का आदर्श रूप में पालन करते हुए एक प्रतिमान स्थापित किया जो आज भी वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय है।
मुख्य अतिथि के रुप में धर्मेंद्र कौशिक ने अपनी बधाई देते हुए कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. हरिओम आर्य, विजय भूषण आर्य, आई जे गिरधर, कुलभूषण आर्य, नंदलाल कालरा, वसु मित्र सत्यार्थी, रघुबीर शास्त्री, योगाचार्य देवराज आर्य, अंकित आर्य, संतोष शास्त्री, शिव कुमार टुटेजा, विमल सचदेवा, सुकीर्ति चावला, प्रेम बहल, सुषमा वधवा, ऊषा चितकारा व शोभा टंडन मौजूद रहे।