नवरात्रि के दूसरे दिन शिव मंदिर पहुँचें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह के पुत्र विधान प्रताप सिंह
फरीदाबाद: 28 सितंबर, नवरात्रों के दूसरे दिन बड़खल क्षेत्र के एनआईटी 5 नम्बर स्थित श्री ततकलेश्वर शिव मंदिर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह के पुत्र विधान प्रताप सिंह ने पंहुच कर माथा टेका।
इस मौके पर विधान प्रताप सिंह ने मंदिर में पहुँचकर माँ की मूर्ति के आगे शीश झुकाकर माँ का आशीर्वाद लिया वहीं मंदिर के प्रधान पदम भड़ाना द्वारा माता रानी की लाल चुनरी से विधान प्रताप का स्वागत किया गया।
इस मौके पर विधान प्रताप ने मंदिर में सभी श्रद्धालुओं के साथ बैठ कर माँ की भेंटों को सुना। वहीं इस मौके पर माहौल इतना भक्तिमय हो गया कि विधान प्रताप अन्य भक्तों के साथ माता की भेंटों पर नाचते हुए दिखाई दिए। वहीं अंत मे विधान प्रताप सिंह ने सभी को अपनी व अपने परिवार की तरफ से सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्री ततकलेश्वर शिव मंदिर के तमाम पदाधिकारियों ने भी विधान प्रताप के पहुँचने पर उनका धन्यवाद किया।