KhabarNcr

आई एस आई मार्क हेलमेट सर पर पहने- बलजीत सिंह

फरीदाबाद: 06 अगस्त, डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र यादव के आदेशनुसार एवं जितेंद्र गहलावत डीटीओ के दिशा निर्देश में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) व ट्रैफ़िक पुलिस फ़रीदाबाद के सहयोग से 06.08.2021 दिन शुक्रवार को लायंस क्लब एनआईटी फरीदाबाद एवं सेक्टर 28 -29 फरीदाबाद पर नकली हेलमेट एवं असली हेलमेट के बारे में हेलमेट इंडिया कोएलिशन के तहत एक जन जागरूकता अभियान हेलमेट के बारे में चलाया गया यहाँ विवेक चंडोक वॉइस प्रेजिडेंट रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने नया कानून नकली हेलमेट पर आया है जो 1 जून 2021 से लागू हो चुका है जिसमे ISI मार्क के हेलमेट पहनना ही जरूरी है नही तो आपका चालान सड़क पर पुलिस के द्वारा हो सकता है रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के युवा डायरेक्टर बलजीत सिंह ने लोगों को नकली एवं असली हेलमेट के बारे में जागरूक किया गया कि नकली हेलमेट पहनने पर अब ₹2000 जुर्माना है जो नकली हेलमेट बेचता एवं बनाता पाया गया उसका जुर्माना 1 लाख से लेकर 500000 तक है एवं बेचने वाले को जेल भी हो सकती है इसलिए असली हेलमेट आई एस आई मार्क ही पहने वरना आप जुर्माने के भागीदार बनेंगे लोग अक्सर पुलिस से बचने के लिए लोकल हेलमेट लगा लेते हैं ओर दुर्घटना होने पर उनके सर पर अधिक चोट आती है दुपहिया वाहन पर दोनो सवारी को हेलमेट लगाना अनिवार्य हो गया है हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए

आज इस हेलमेट के जागरूक अभियान में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बलजीत सिंह , विवेक चंडोक योगेश चंडोक , संजीव ग्रोवर, वीरेंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, सुरजीत सिंह , अखिलेश मौजूद रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page