KhabarNcr

तीन सी गुरुद्वारें में रक्तदान शिविर में महिलाओं ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा 

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद 22 दिसंबर, बन्नूवाल बिरादरी ट्रस्ट फरीदाबाद एवं गुरुद्वारा 3 सी ब्लॉक द्वारा दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबज़ादों की शहादत को समर्पित करते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में थैलीसीमिक बच्चों के लिए कुल 86 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया, जिसमें पुरुषों और महिलाओं के साथ साथ युवतियों ने भी रक्तदान किया।

Oplus_131072

सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीर जगन्नाथ, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, पूर्व विधायक सीमा त्रिखा, पूर्व मेयर सुमन बाला, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, राजन मुथरेजा, विजय प्रताप, राजेश भाटिया (प्रधान, बन्नूवाल बिरादरी ट्रस्ट, फरीदाबाद), इंदरजीत सिंह सैनी (प्रधान, गुरुद्वारा 3 सी ब्लॉक), मोहन सिंह भाटिया, कंवल खत्री, वेद भाटिया, गुलशन भाटिया (राजमंदिर), अजय नाथ, रेणु राजन भाटिया, प्रदीप झांब, प्रदीप खत्री, राजेश भाटिया, रवि भाटिया, योगेश भाटिया, सरदार प्रीतम सिंह भाटिया, जोगिंदर सिंह सोढ़ी, हरपाल सिंह एवं बन्नूवाल बिरादरी ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों ने सभी रक्तदाताओं को आभार प्रकट करके धन्यवाद किया।

बन्नूवाल बिरादरी ट्रस्ट के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि वह इन सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते है कि वह आएं और इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बनें और आगे भी इसी प्रकार सहयोग का करते रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page