KhabarNcr

योग हमारी रोग प्रतिरोधक ताक़त बढ़ाता है:-बिजेंद्र सैनी

फरीदाबाद: 18 जून, जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाई एस राठौर व मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशअनुसार एवं पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता व अर्चना गोयल के मार्गदर्शन में रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) ने आज सुबह सेक्टर टाउन पार्क सेक्टर-12 में आए लोगों को योगा एवं कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया । रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) से बिजेंद्र सैनी ने लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए कहा की कोविड महामारी मे टीकाकरण ही आप सभी का बचाव है इसलिए सभी को अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर लगवाना चहिए। वहाँ आए लोगों को योग के प्रति जागरूक करते हुए बताया की 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आने वाला है। सभी को योग अवश्य करना चाहिए । चाहे योग घर में करें या पार्क में करें। क्यूँकि योगा से ही आजकल भागदोड भरी दिनचर्या में मानसिक तनाव दूर होता है व कोरोना महामारी से भी बचाव योग द्वारा हो सकता है ।योग हमारी रोग प्रतिरोधक ताक़त बढ़ाता है।

इस जागरूक अभियान में देवेंद्र सिंह ,बिजेंद्र सैनी, वज़ीर सिंह डागर ,अशोक, डीपी यादव , योगाचार्य राजेश कुमार ,सोनू ,हिमांशु सैनी व काफ़ी बच्चे भी शामिल हुए

You might also like

You cannot copy content of this page