KhabarNcr

युवा दशहरा क्लब के दशहरे की धूम, श्रीराम के बाण से धू-धू कर जल उठा रावण

बुराई पर अच्छाई की जीत को चिह्नित करने के लिए युवा दशहरा क्लब, 3सी ब्लॉक द्वारा 22वां दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

विशेष लाइटिंग इफैक्ट से जगमग आयोजन स्थल 3सी ब्लॉक में दशहरा पर्व के लिए रावण का पुतला 35 फुट तथा कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले 25 फुट के बनाये गये।

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 25 अक्टूबर

24 अक्टूबर का दिन पूरे भारतवर्ष  के लिए गौरवशाली रहा, क्योंकि पूरे भारत में विजयादशमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जंहा एक तरफ फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र के दशहरा मैदान में जो राजनीति के चलते दशहरा पर्व राजनीति की भेंट चढ़ गया है आज हम उसकी बात नही करेंगे, हम बात करेंगे तीन सी ब्लॉक के युवा दशहरा क्लब की जिन्होंने अपनी मेहनत से लगातार पिछले कई वर्षो से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं‌।

और इसी को देखते हुए हमने यह खबर बनाई जो इस प्रकार है कि राम दरबार में श्री राम, लक्षमण और हनुमान की सुंदर झांकी पाईपर बैंड़ के साथ ब्लॉक में भव्य शोभा यात्रा निकाली गईं। हनुमान जी के स्वरूप धारण किये युवकों ने भी यात्रा में भाग लिया। ब्लॉक की परिक्रमा करते हुए झांकी आयोजन स्थल पर पहुंची, जहां राम और रावण के बीच प्रतीकात्मक युद्ध के बाद रावण पर अग्निबाण चलाकर वध किया और पुतले धू धू कर जलने लगे।‌ लोग बड़ी संख्या में रावण के पुतलों को आग की लपटों में देखने के लिए इकट्ठा हुए। इस अवसर पर आतिशबाजी का भी जनता ने आनंद उठाया।

युवा दशहरा क्लब के हर सदस्य को उनके अथक प्रयासों और दशहरे के भव्य और सफल आयोजन के लिए अंग वस्त्र पहनाकर सुमन बाला, श्याम सुंदर कपूर, अतुल त्रिखा, वसु मित्र सत्यार्थी और बन्नुवाल बिरादरी के प्रधान, राजेश भाटिया द्वारा सम्मानित किया गया।

निवर्तमान महापौर सुमन बाला और समाज सेवी सुंदर कपूर, अतुल त्रिखा का अंगवस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और अभिनंदन किया।

निवर्तमान महापौर सुमन बाला ने अपनी संस्कृति को बचाकर रखने का आवाहन किया और उधोगपति व समाजसेवी  श्याम सुंदर कपूर ने श्री राम के तपस्वी और मर्यादित जीवन को शिक्षाप्रद और अनुकरणीय बताया। अतुल त्रिखा ने समाज में आपसी सौहार्द भाईचारे को बनाकर एक आदर्श समाज निर्माण के प्रयासों का आवाहन किया और युवा दशहरा क्लब के युवाओं की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर बन्नुवाल बिरादरी के प्रधान राजेश भाटिया और आर्य समाज तथा एफ एल सी सी से जड़े समाजसेवी वसु मित्र सत्यार्थी को उनके सहयोग और सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

वसु मित्र सत्यार्थी ने विजयादशमी की सबको बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सच्चाई के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने बुराई पर विजय पताका लहारा कर यह बता दिया है कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। बुराई को परास्त होना पड़ता है। लोगों में उत्साह हमारी सांस्कृतिक विरासत ही है जो हजारों साल बाद भी श्रीराम के आदर्श को जीवंत किए हुए है। राजेश भाटिया ने कहा श्री राम के आदर्श जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय।

इस कार्यक्रम में सुरेश अरोड़ा, राजू, अशोक मदान, अजय ग्रोवर, अमित अरोड़ा, महिन्द्र पाल भाटिया, अजय भाटिया, स़जय अरोड़ा, भारत भूषण, राकेश खन्ना सतीश, संदीप, संजय भाटिया, प्रकाश ढ़ीगड़ा, जे पी बंसल, मनोज नासवा, दर्शन सिंह, राज कुमार अरोडा़, राजन मुथरेजा, राज वोहरा और भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page