KhabarNcr

17वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप हरियाणा की बेटियों ने पहले दिन सोना, चांदी और कांसा जीता

17वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप हरियाणा की बेटियों ने पहले दिन सोना, चांदी और कांसा जीता। साक्षी ने हैमर थ्रो में जीता सोना

फरीदाबाद: 17 सितंबर, एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड ने बताया कि 17वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन तांत्या टोपे स्टेडियम भोपाल मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर से 19 सितम्बर तक तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है

एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान(पानीपत) ने बताया 17 नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा टीम का मैनेजर सत्यवीर धनखड फरीदाबाद और टीम कोच ऋषि कुमार करनाल को बनाया गया है और हरियाणा से 42 लड़के और 33 लडकी सहित कुल 75 एथलीट खिलाड़ियों का दल एथलेटिक्स फैडरेशन आफ इंडिया के नियम अनुसार भाग ले रहा है।

एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ( पानीपत ) ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन साक्षी झज्झर ने हैमर थ्रो में 46 मीटर 94 सैंटीमीटर दूरी की थ्रो कर स्वर्ण पदक विजेता बन एथलेटिक्स हरियाणा को पहला स्वर्ण पदक देकर राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा राज्य का नाम रौशन किया।

राजकुमार मिटान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन पहले इवेंट 3000 मीटर दौड में वंशिका ने 10 मिनट 11 सेकेण्ड 72 माइक्रोन का समय देकर चांदी जीती और संजना रोहतक ने 10 मिनट 16 सेकेण्ड और 77 माइक्रोन का समय देकर कांस्य पदक जीत एथलेटिक्स हरियाणा का गौरव बढाया।

एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक ऐलानाबाद चौधरी अभय सिंह चौटाला सिरसा, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू हिसार, उपाध्यक्ष राजीव खत्री सोनीपत, दिलबाग सिंह भिवानी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत जींद, मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपडा पंचकुला,कोषाध्यक्ष जसवंत सिवाच जींद, कार्यकारिणी सदस्य रोहताश सिवाच रोहतक और प्रतियोगिता निदेशक जितेंद्र बांगर पंचकुला सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेल प्रदर्शन कर पदक विजेता बनकर हरियाणा राज्य का नाम रौशन करने पर हार्दिक बधाई प्रदान की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page