खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा: फरीदाबाद: 16 अप्रेल, टीचर कुल और जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद की तरफ से फरीदाबाद के उन साथियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जिन्होंने साल 2022 में समाज सेवा में बहुत अच्छा काम किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और बिजेंद्र शोरोत ने मिशन जागृति के अशोक भटेजा और शिवानंद को अवार्ड देते हुए कहा कि सही अर्थ में वॉलंटियर या स्वमसेवक का मतलब क्या होता है वो हमे अशोक जैसे सच्चे इंसान से सीखना चाहिए ।
सचिव रेड क्रॉस फरीदाबाद ने कहा कि मिशन जागृति के एक एक वॉलंटियर बहुत अधभूत अविस्मरणीय काम करते है । उन्होने कहा कि मिशन जागृति की टीम धरातल पर काम कर रही है । सम्मान लेते हुए अशोक और शिवानंद ने कहा कि सम्मान मिलने से जिम्मेदारी ओर ज्यादा बढ़ जाती है । अशोक ने कहा कि सेवा करने से को खुशी मिलती है वो कही नही मिलती । यह अवार्ड मिलने पर संस्था के अध्यक्ष विवेक गौतम ने अशोक भटेजा और शिवानंद को बधाई दी और कहा कि मिशन जागृति टीम का हर एक साथी की कोशिश रहती है कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जाए । विवेक गौतम ने कहा कि मिशन जागृति यूथ क्लब में शहर के कॉलेज के युवा आगे आ कर जुड़ रहे है जिसके लिए मुख्य संयोजक संतोष अरोड़ा , और उनके साथ शिवानंद और साहिल काम कर रही है ।
इस अवसर पर टीचर कुल की संस्थापक जन्नत खत्री ने मिशन जागृति के सामाजिक कामों की बधाई दी और कहा की आने वाले विश्व कीर्तिमान में मिशन जागृति के जिला फरीदाबाद के सेनेटरी नेपकिन बैंक का मुख्य योगदान रहेगा ।