KhabarNcr

समाज भूषण अवार्ड से सम्मानित पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद 23 अप्रैल, गांव कुलेना मोहना मे भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत व मान सम्मान पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा का गांव कुलेना की सरदारी व भगवान परशुराम मन्दिर ट्रस्ट द्वारा समाज भूषण अवार्ड से सम्मानित किया।

पं अजीत शर्मा ने कहा पण्डित सुरेन्द्र बबली ने सामाजिक धार्मिक पर्यावरण खेल के क्षेत्र मे जो अतुल्यनिय योगदान प्रदान किया है उसके लिए समाज भूषण अवार्ड से सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने पहले तो सभी को भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव की बधाई दी भगवान परशुराम के चरणों मे वन्दन पुष्प अर्पित किए और कहा इस सम्मान के लिए गांव कुलेना की सरदारी मन्दिर ट्रस्ट का सहृदय आभार सदैव जनमानस की सेवा मे समर्पित रहूंगा।

panjak jagran copy

इस अवसर पर पं मूलचंद शर्मा केबिनेट मंत्री पं टेकचन्द शर्मा, दीपक मंगला, करन दलाल, विनोद शर्मा, सुरेन्द्र वशिष्ठ, सन्दीप पनहेडा, ललित आजाद, ललित पाराशर, दादा कैलाश, करन पाराशर, इंजीनियर दीपक अनुराग, साहिल अस्मित, ओमन विजय, रामजीलाल, रंजन राजू, राजेश सहित अन्य उपस्थित रहे।

You might also like

You cannot copy content of this page