KhabarNcr

सरदार परविंदर सिंह को हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने किया सम्मानित

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 15 अगस्त, 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवी सरदार परविंदर सिंह को उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

3 A ब्लॉक में उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए जिसमें तीन ए ब्लॉक के दोनों पार्कों को विकसित करना और 3A ब्लॉक में आरडब्ल्यूए के गठन में अपना योगदान दिया है जिसके लिए उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया और ब्लॉक के अन्य सभी सेवादारों को आदरणीय पंडित सुरेंद्र शर्मा ने सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से राज वोहरा, रितेश भाटिया प्रधान, हरीश बवेजा उप प्रधान, मोनू , सुनील, राजेश खन्ना, हंसराज कुकरेजा, सुभाष बब्बर, राजकुमार मदान, राजकुमार सतीजा, पंडित आत्मप्रकाश, प्रीतमलाल अदलखा, हरगोविंद त्यागी, अनिल मदान, सोनी, किशन, संजय महेंद्रु, ठाकुरदास वर्मा, विजय पंडित, ओमप्रकाश गिरधर, वासुदेव, कन्हैया लाल मदान ,पूरनलाल मदान नारायण मदान पंकज सुखीजा, श्रवण कुमार, गुलशन सतीजा, अनिल सतीजा, व सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे 3 A परिवार की माताएं, बेटियां और बहने भी काफी संख्या में शामिल हुई।

राजवोहरा जी के घर पर 3 F परिवार के सदस्यों द्वारा ध्वज लगाया गया और इस कार्यक्रम में शामिल होकर सभी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और लड्डू बांटकर सभी का मुंह मीठा करवाया।

You might also like

You cannot copy content of this page