पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिले की समाज सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली समाज सेवी संस्था मिशन जागृति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सातवीं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 12 स्थित हुड्डा ग्राउंड में किया गया। जिसमें लगभग 6602 छात्रों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व हरियाणा सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री राजेश नागर रहे उसी के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा,मंडल अध्यक्ष का कवींद्र चौधरी, बॉक्सर हर्ष गिल, राकेश खटाना, एडवोकेट राजेश खटाना आर्य समाज के प्रधान संजय खटर,फ़ीवा महसचिव गुरमीत सिंह देओल, राज कुमार बोरा, कुलदीप जाखड,राजेश चेची,सनराइज़ हॉस्पिटल डॉक्टर विवेक, राजेंद्र समाज सेवी,सुरेश गोयल उद्योग पति,अभिषेक देसवाल, पवन नागपाल समाज सेवी,सूरज प्रकाश हॉस्पिटल संजय रतडा आदि रहें।
कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मैं समझा करती की समस्त टीम को इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बधाई दे युवाओं में जागृति पैदा करने हेतु इस तरह के कार्यों का आयोजनों के लिए संगठन का धन्यवाद भी किया और भविष्य में भी इस तरह के कार्य करना के लिए संगठन से आह्वान किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में आये तिगांव विधानसभा से विधायक व हरियाणा सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर ने सर्वप्रथम चित्रकला प्रतियोगिता में आये सभी अभिवावकों का धन्यवाद करते सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने का कार्य किया।
प्रतिभागियों की शीट चेक करने के लिए जज साहब को नियुक्त किया गया
पिंकी गंडोत्रा
अंकुर शरण
उनीश खान
रामोंकार
दलीप चंदोलिया
मास्टर सुरेंद्र त्यागी
लता सिंगला मिशन जागृति महिला अध्यक्ष, जो कि खुद एक राष्ट्रीय आर्टिस्ट है उनके द्वारा ही 8 के बच्चों को आगे बढ़ाया जा रहा है
मिशन जागृति संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था द्वारा यह सातवां हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संगठन के द्वारा किया गया है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत ग्रुप-ए में कक्षा 1 से 2 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनका विषय था “मेरा प्रिय कार्टून” , ग्रुप-बी में कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनके विषय था “पर्यावरण” , ग्रुप-सी में कक्षा 5 से 6 क्लास तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनका विषय था “करो योग रहो निरोग” , ग्रुप-डी में कक्षा 7 से 8 तक के छात्रों ने भाग लिया जिनके विषय था “थैलेसीमिया” ग्रुप-ई में कक्षा 9 से 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनका विषय था “स्मार्ट सिटिजन” , ग्रुप-एफ में कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनका विषय था “नशा मुक्त भारत” और अंत में ग्रुप-जी जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया और जिसका विषय था “ना मिंस नो” इस प्रकार से आठ अलग-अलग ग्रुपों के प्रतिभागियों ने अलग-अलग विषयों पर अपनी चित्रकला के माध्यम से इन विषयों के प्रति अपने-अपने भाव प्रकट करने का कार्य किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का रिजल्ट को घोषित किया जाएगा जिसके पश्चात स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मिशन जागृति की युवा टीम, महिला टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर मिशन जागृति टीम से शिवानन्द राय,
गुरमीत सिंह देयोल,हेमंत बरुआ,
राजकुमार त्यागी,
अशोक भाटेजा,
दिनेश राघव,
पिस्ता चोधारी,
दिव्या अग्रवाल
अनिता माहेश्वरी,प्रभा सोलंकी
दिनेश सिंह,
महेश आर्य,
हिमांशु,
ज्योति,
त्रिलोकि नाथ वर्मा
गीता
संतोष अरोडा
साहिल भाटिया
एसीपी सेंट्रल, SHO सेंट्रल एवं एडिशनल एसएचओ सेंट्रल थाना सेक्टर 12 फरीदाबाद, ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुशील ठाकरान, उप मंडल अभियंता करतार दलाल, कनिष्ठ अभियंता सागर शर्मा, हुडा प्रशासन सर्व विभाग के उपमंडल अभियंता राजेंद्र अधाना, कनिष्ठ अभियंता विजय अधाना एवं योगेश वशिष्ठ प्रशासनिक तौर पर अपने संसाधनों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए योगदान के लिए तहे दिल से आभार।