फरीदाबाद: 01 फ़रवरी, बजट 2022 में केंद्रीय वित्त मंत्री ने शिक्षा के अभिन्न अंग के रूप में डिजिटल तरीकों पर जोर दिया है। सभी भारतीय भाषाओं में ई-कंटेंट विकसित करने के साथ-साथ ‘डिजिटल यूनिवर्सिटी’ के शुभारंभ के प्रस्ताव की हम सराहना करते हैं। दिए गए प्रस्तावों पर अमल करके देश भर के छात्रों के पास “व्यक्तिगत अनुभव के साथ सार्वभौमिक शिक्षा” तक की पहुंच होगी। ‘वन क्लास वन चैनल’ की पहल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी जिसके वर्तमान संख्या 12 की तुलना में 200 चैनल होंगे। जबकि समग्र शिक्षा बजट में वृद्धि हुई है, हालांकि, सेक्टर की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए कुछ हद तक पूरा नहीं किया गया है।
डॉ. प्रशांत भल्ला
प्रधान, मानव रचना शैक्षिक संस्थान