KhabarNcr

बनुवाल समाज ने पुलिस आयुक्त से शिष्टाचार भेंट कर किया स्वागत 

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 05 सितंबर  आईपीएस राकेश कुमार आर्य के फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के तौर पर उनके फरीदाबाद आगमन पर बनुवाल समाज के लोगों ने उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए गुलदस्ता भेंट किया। इस अवसर पर भाटिया सेवक समाज के प्रेसिडेंट मोहन सिंह भाटिया, ऑल इंडिया बनवाल बिरादरी के एक्स प्रेसिडेंट श्री बहादर सिंह सभरवाल, बनुवाल बिरादरी प्रेसिडेंट राजेश भाटिया, सर्व गुरूद्वारा कमेटी फरीदाबाद के सचिव रविंद्र सिंह राणा, बनुवाल बिरादरी सरपरस्त वेद भाटिया, धर्मार्थ अस्पताल से केवल खत्री, एनआईटी 3C गुरुद्वारा प्रेसिडेंट इंद्रजीत सिंह सैनी, पोथीमाला साहिब गुरुद्वारा प्रेसिडेंट जोगिंदर सिंह, अजय नाथ, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप खत्री, हरजीत सिंह व दलजीत सिंह मौजूद रहे

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बनुवाल समाज के सदस्यों ने आज पुलिस आयुक्त का अभिनंदन करने के लिए सेक्टर 21 स्थित उनके कार्यालय में उनसे भेंट की ओर उनका फरीदाबाद आगमन पर स्वागत करते हुए गुलदस्ता भेंट किया। पुलिस आयुक्त ने भी समाज के सभी लोगों का स्वागत किया और विभिन्न विषयों के बारे में उनसे बातचीत की। समाज के लोगों ने कहा कि उन्हें पुलिस आयुक्त से पूरी तरह उम्मीद है कि वह फरीदाबाद में कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह काम रखेंगे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि समाज का विकास समाज के सभी वर्गों के लोगों से मिलकर होता है इसीलिए सभी लोगों को मिलजुल कर रहना चाहिए। समाज में कानून व शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस को समाज के लोगों के सहयोग की आवश्यकता होती है और समाज के मौजीज व्यक्तियों का शांति बनाए रखने में अहम योगदान रहता है क्योंकि समाज के लोग उनकी बात सुनते हैं और जैसा उनके नेता उनको पथ प्रदर्शित करते हैं उसी रास्ते पर समाज के लोग अग्रसर होते हैं।

इसलिए समाज के विभिन्न संगठनों के प्रधान या नेताओं को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एक दूसरे वर्ग का सहयोग करना चाहिए। इसी से समाज विकास के रास्ते पर अग्रसर होता है। पुलिस आयोग से मिलने आए समाज के सभी सदस्यों ने पुलिस आयुक्त को विश्वास दिलाया कि वह समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस का सहयोग करेंगे और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सामाजिक हित में अपना योगदान देंगे। इस प्रकार बनुवाल समाज द्वारा पुलिस आयुक्त का धन्यवाद करते हुए बैठक का समापन किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page