KhabarNcr

भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना प्रचार के साथ साथ एनआईटी के लोगों का दिल जीत रहे

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: 16 सितंबर, एनआईटी के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना की मधुरता,सादगी और व्यवहार का ही नतीजा है कि पूरे एनआईटी क्षेत्र में प्रचार के दौरान उन्होनें जनता का दिल जीत लिया है। आज भी सतीश फागना ने नेकपुर गांव,पाली गांव ढोलिया मोहल्ला,नंगला एन्कलेव-भाग 2 सहित कई जगहो का दौरा किया जहां स्थानीय लोगों ने फूलमाला और पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

सतीश फागना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता की सरकार है जो जनता की भलाई के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि हमारे निर्वतमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एनआईटी में विकास की गंगा बहाई है। वहीं इस सरकार में बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियां मेधावी बच्चों को मिली है जो उनके अच्छे भविष्य की निशानी है। जबकि पिछली सरकारों में लोग नौकरियां बेचने के कारण जेल यात्राएं भी करते रहे हैं। लेकिन भाजपा ने योग्यता को हमेशा सम्मान दिया है। मैं आप लोगों के बीच में हमेशा रहा हूं और हमेशा रहूंगा। आप लोगों से मेरी प्रार्थना है कि 5 अक्टूबर को भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल वाले बटन को दबाना और तीसरी बार भाजपा सरकार हरियाणा में बनाकर हैट्रिक लगानी है।

सतीश फागना ने कहा कि कांग्रेसी विधायक ने एनआईटी में विकास को छोडक़र सिर्फ अपनी जेबों को भरने का काम किया है जिसका नतीजा आज आपके सामने दिख रहा है पूरा का पूरा क्षेत्र बदहाल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page