KhabarNcr

जिला लोक संपर्क समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया समाधान: राजेश भाटिया

फरीदाबाद: 26 सितंबर, जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि जिला लोक संपर्क समिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने, लोगों की शिकायतों का तुरंत निराकरण करते हुए बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया है युवा सम्राट उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में कोई भी पीड़ित उनके दरबार से निराश होकर नहीं जाता उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है यह कार्य शैली बहुत ही प्रशंसनीय योग्य है और इसी का नतीजा है कि जननायक जनता पार्टी का परिवार निरंतर सक्रियता से बढ़ता जा रहा है उनके प्रेम और स्नेह जनता के प्रति जग जाहिर है।

हरियाणा के डिप्टी सीएम एवं जिला फरीदाबाद लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता स्थानीय हुड्डा सेक्टर- 12 के हुड्डा कन्वेंशन हॉल में 15 लोगों की शिकायतें सुनी और और कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया।

इस अवसर पर जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में पुलिस कमीशनर विकास अरोड़ा, डीसी विक्रम, एमसीएफ कमीश्नर जितेन्द्र दहिया, एचएसवीपी प्रशासक डाक्टर गारिमा मित्तल, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार, एचएसवीपी के एस्टेट आफिसर्स अमित कुमार सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी और जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के सदस्य बिजेन्द्र नेहरा व तेजपाल डागर, अनिल खुटेला, उमेश भाटी, दीपक चौधरी, करामत अली, अमर नरवत, परविंदर सिंह, सीमा सितोरिया, रवि शर्मा, गगन अरोड़ा, विशाल भाटिया, रिंकल भाटिया, अरविंद शर्मा, वीरेंद्र सितोरिया, गजेंद्र भड़ाना, कृष्ण कपासिया, विनय धतरवाल, देवेंद्र बैरागी, परदीप चौधरी, सूरत चौहान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page