फरीदाबाद: 21 जनवरी, घरेलू विवाद के चलते 56 साल के एक व्यक्ति की बीती रात अपने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई। घटना बल्लभगढ़ में रेलवे स्टेशन के पास बसी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की है। हत्या करने में आरोप मृतक की बहू और उसके प्रेमी का नाम आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और क्राइम ब्रांच और पुलिस की अन्य टीमों ने हत्या आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
विलाप कर रहे यह सभी लोग बल्लभगढ़ के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के हैं। जहां बीती रात 56 साल के एक भारत सिंह नाम की व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। सिटी थाना प्रभारी सत्यवान की माने तो पुलिस को सुबह सूचना मिली थी और इस मामले में मृतक की बहू का नाम परिवार के लोग ले रहे हैं। फिलहाल बहू भी मौके से फरार है। पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भिजवा दिया है।
समाचार एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364 या हमें ई-मेल करें [email protected]