फरीदाबाद: 02 अक्टूबर, मिशन जागृति संस्था द्वारा जिले में पांचवा जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 4350 बच्चों ने भाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में फरीदाबाद विधानसभा के विधायक नरेंद्र गुप्ता बड़खल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा रोटरी क्लब से मीनू गुप्ता और उनकी टीम इसके साथ डीसीपी सीएम फ्लाइंग राजेश चेची, इंस्पेक्टर सविता रानी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह, नगला मंडल के मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी, भाजपा नेता आर एन सिंह, ग्लोबल काॅनफडेशन एन जीओ से डॉ अजय गर्ग और कवित्री बबीता गर्ग, आरडब्लूए सेक्टर 15 के अध्यक्ष नीरज चावला, इनरव्हील की अध्यक्ष सनदीपिका वशिष्ठ, जीडी गोयिनका की प्रभा त्रिखा, रोटरी एनआईटी की टीम, रोटरी आईएमटी की टीम, रोटरी मिड टाउन नेक्स्ट की टीम, रोटरी फरीदाबाद अरावली की टीम, प्रतीक फाउंडेशन की टीम, दक्ष फाउंडेशन की टीम, आहार फाउंडेशन की टीम, नवप्रयास की टीम, बदलाव हमारी कोशिश की टीम, न्यूज़ एनसीआर इंफोटेंट की टीम, आइएक्सन प्राइवेट लिमिटेड की टीम, मानसरोवर ट्रेडिंग कंपनी की टीम, राजेश खटाना, रेड क्रॉस के सचिव बिजेंदर सौरोत उनके साथ विमल खंडेलवाल, व्यापार मंडल से शीतल जैन, आरडब्लूए डबुआ कॉलोनी के प्रधान राकेश खटाना, ai ए एक्स एन की टीम उपस्थित रहे
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा की मिशन जागृति ने इस चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम किया है ये काबिले तारीफ है।
बड़खल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा की मिशन जागृति को मैं 15 सालों से देख रही हूं यह संस्था जमीनी स्तर पर काम कर रही है और सभी संस्थाओं को ऐसे ही काम करना चाहिए कार्यक्रम के संयोजक राजेश भूटिया ने सभी का स्वागत किया और धन्यवाद किया की सभी साथी संस्था के साथ जुड़े हुए हैं इस मौके पर मिशन जागृति के फाउंडर मेंबर प्रवेश मलिक ने सभी संस्थाओं का हार्दिक स्वागत किया मिशन जागृति के जिला अध्यक्ष विवेक गौतम ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मिशन जागृति की टीम से मिशन जागृति की चेयरपर्सन सुबलेश मलिक, महिला जिला अध्यक्ष लता सिंगला, भावना चौधरी, मोनिका अरोड़ा, अशोक भटेजा, विपिन भारद्वाज, दिनेश सिंह, दिनेश राघव, विकास कश्यप, शिवानंद, साहिल भाटिया, अरुणा चौधरी, मुकेश अग्रवाल, राजेंद्र नागर, प्रेम राज, विजय आरती, राखी, विनीता जैन, खुशी हेमलता, रुचि, खुशी, विनीता, रवीना, नेहा धनकड़, अभिषेक सोनी, देवी, राजकुमार त्यागी, सरिता चौधरी, मोनिका अरोड़ा, उमेश सहरावत, पिस्ता चौधरी, सुष्मिता, भौमिक, मोनिका, प्रीति, राहुल, भावना, संदीप, अलका, गीता शर्मा, सोनिया अरोड़ा, मीणा, मोनिका रावत, जसोदा नेगी, कीर्ति अस्वाल, डालू देवी, दिव्या अग्रवाल, भावना चौधरी, रेनू शर्मा, अश्वनी चौधरी, विपिन् भारद्वाज, सिमरन, संजय पाल, गुरमीत सिंह, ज्ञानप्रकाश, तरुण अरोड़ा, गुरनाम सिंह, महेश आर्य, कल्पना राजपूत, और संतोष अरोड़ा आदि मौजूद रहे।