KhabarNcr

2024-27 के लिए एफ एल सी सी की कार्यकारिणी का सर्वसहमति से चुनाव हुआ संपन्न

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: 30 जुलाई, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (एफ एल सी सी) की 2024-27 तक तीन वर्ष कार्यकाल के लिए निर्वाचन अधिकारी वी के अग्रवाल की अध्यक्षता में विधिवत तरीके से संपन्न हुए चुनाव द्वारा सर्वसहमति से निम्नलिखित नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।

1. अध्यक्ष- नवीन सूद

2. वरिष्ठ उपाध्यक्ष- ऋषि पाल चौहान

3. उपाध्यक्ष – जगदीप सिंह मैनी

4. सांस्कृतिक सचिव – विनोद मलिक

5. महासचिव – मनोहर लाल नंदवानी

6. कोषाध्यक्ष – वसु मित्र सत्यार्थी

7. कार्यकारी सदस्य – अश्वनी कुमार सेठी

8. कार्यकारी सदस्य वी के अग्रवाल

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के स्वागत के लिए हुई जनरल बॉडी मीटिंग में निवर्तमान अध्यक्ष विनोद मलिक ने उनके कार्यकाल में एफ एल सी सी द्वारा आयोजित विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजनों के माध्यम से साहित्य प्रेमियों के जुड़ने से संस्था की प्रतिष्ठा को नये मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

विनोद मलिक ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन सूद का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अध्यक्ष नवीन सूद ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

अध्यक्ष नवीन सूद ने अपने उद्बोधन में निवर्तमान अध्यक्ष और समस्त कार्यकारिणी समिति के मार्गदर्शन और निरंतर प्रयासों से फरीदाबाद में अनेक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भव्य और सफल आयोजनों और गीता आश्रम पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना के लिए उनके सामाजिक योगदान प्रयासों की सराहना करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और सब सदस्यों के आपसी सहयोग और विचार विमर्श से संस्था के उदेश्य प्राप्ति के प्रयासों को आगे बढा़ने और नई ऊंचाइयों पर पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट करते हुए सदस्यों द्वारा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपने पर आभार व धन्यवाद दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि पाल चौहान ने कहा कि एफ एल सी सी के माध्यम से साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों द्वारा फरीदाबाद में एक जीवंत और सार्थक वातावरण उत्पत्ति में योगदान के लिए हम हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित विश्वविख्यात कवि दिनेश रघुवंशी ने अपनी कविताओं व विभिन्न रचनाओं की प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। संस्थापक सदस्यों और उनकी सहधर्मियों ने मधुर गीतों शेयरों से एक यादगार कार्यक्रम बना दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page