रोहतक : 07 नवम्बर, मिशन जागृति को आगे बढ़ाते हुए संस्थापक प्रवेश मलिक के द्वारा रोहतक जिले की कार्यकारिणी का रोहतक जिले मैं गठन किया गया। जिसमे उनके साथ महेश आर्य, गुरनाम सिंह, अशोक भटेजा और विपिन भारद्वाज ने साथ दिया। जिले की कार्यकारिणी के गठन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है जिस प्रकार से मिशन जागृति ने फरीदाबाद सहित दूसरे जिलों में सामाजिक कामों में अग्रणी भूमिका निभाई है उसी तरीके से नई कार्यकारिणी रोहतक जिले में भी समाज सेवा में हमेशा आगे रहेगी। नई कार्यकारिणी रोहतक जिले की कार्यकारिणी में प्रधान का पद वीना को दिया गया! इसके बाद उन्होंने अपनी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष का पद डॉक्टर सी के मल्होत्रा को दिया गया । सचिव रविंद्र हुड्डा, सह सचिव अजय भाटिया, डायरेक्टर कम्युनिटी सर्विस ममता रानी, डायरेक्टर ट्रेनर सोशल वर्कर की जिम्मेदारी दी गई स्वीटी बराक को! डायरेक्टर मेंबरशिप की जिम्मेदारी दी गई है सोनू भटनागर को! डायरेक्टर फंडरेजर की जिम्मेदारी है मीनू की! इसके साथ-साथ मीडिया सलाहकार के रूप में धीरज शर्मा व सोशल मीडिया की जिम्मेदारी कुमारी अलका को दी गई ।सलाहकार मंडल में राजीव तनेजा के साथ-साथ दूसरे गणमान्य व्यक्ति भी होंगे।
समाचार एव विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें या ईमेल करें 09818926364
इस अवसर पर महेश आर्य और अशोक भटेजा ने सभी को कहा की आप सभी निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहें। गुरनाम सिंह और विपिन भारद्वाज ने नई कार्यकारिणी को बरोशा दिलाया की जब भी मुख्य कार्यालय से कोई भी जरूरत होगी हम पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे ।जिला प्रधान वीना ने कहा कि मिशन जागृति एक बहुत बड़ी संस्था है । हमे गर्व है की हम मिशन जागृति संस्था के साथ जुड़ने का मोका मिला । हम जी जान से मिलकर मिशन जागृति संस्था के साथ काम करेगे।