शहर में विभिन्न जगहों पर आयोजित दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल
फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा) खबरेंNCR, 04 अक्टूबर; शहर के नहरपार सेक्टर 87 एसआरएस पर्ल फ्लोर सोसाइटी, सेक्टर 3 ओर सेक्टर 16 में आयोजित दुर्गा पूजा के कार्यक्रम और शहर में विभिन्न जगहों पर आयोजित दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों में पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे!
यह भी पढ़ें
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि नवरात्रों के अवसर पर देश ही नही विदेशो मे भी दुर्गा महोत्सव के आयोजन् जगह जगह धूम धाम से मनाये जा रहे हैं और नारी को जीवन में देना चाहिए हमेशा उच्च स्थान क्योंकि नारी है दुर्गा का रूप ओर जिस घर् होती नारी पूजा वहां देवता निवास करते है