KhabarNcr

स्वतंत्रता दिवस पर जरूरतमंदों को दिया फ्री राशन, मास्क व सैनिटाइजर

ग्रेटर नोएडा: 15 अगस्त, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16 बी, एक मूर्ति चौक व परी चौक के पास इंटरनेशनल फैशन कोरियोग्राफर व एक्टर बाबला कथूरिया ने 75वें स्वतंत्रता दिवस व अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर गरीब लोगों को भोजन, राशन के अलावा फ्री में मास्क, सैनिटाइजर बांटे। इस अवसर पर बावला कथूरिया ने कहा कि हम लोग बिना रुके, बिना थके उनका अभियान ‘कोई भूखा न रहे’ आगे भी जारी रहेगा। इस अभियान के तहत सैकड़ों लोगों तक राशन, फल, मास्क, सैनिटाइजर आदि आवश्यक सुविधाएं पहुंचा रहे हैं।

ये इलाके हैं- सेक्टर 16बी, एक मूर्ति चैक व परी चैक के आसपास आदि। भोजन में दाल, चावल, मासलें, तेल अलावा इम्युनिटी बढ़ाने वाले फल जैसे कि सेब, संतरा आदि दिए जा रहे हैं। यह भोजन अथवा आर्थिक मदद उन्हीं क्षेत्रों में मुहैया कराई जाती है, जहां इसकी सख्त जरूरत है। सैकड़ों गरीब लोगों ने बावला जी को 75वें स्वतंत्रता दिवस व जन्मदिवस की षुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बावला जी के साथ मनीश कथूरिया, माॅडल सरफराज सहित कई लोग उपस्थित थे।

मनीश कथूरिया ने बताया कि हम लोग किसी भी संकट की घड़ी में इन लोगों के साथ खडे है और आगे भी खड़ी रहेगे।

You might also like

You cannot copy content of this page