कोरोना काल में लगी पाबंदियां हटाकर सभी ट्रेनों का संचालन शुरू करने वाली रेलवे (Railway) ने अब यात्रियों को एक और राहत दी है। मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये करने का अपना फैसला वापस लेते हुए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये कर दी है। मध्य रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट वापस 10 रुपये किये जाने की जानकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि सीएसएमटी, दादर एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपये की जगह 10 रुपये की कर दी गई है। नई दरें आज 25 नवंबर से प्रभावी हो जाएँगी।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी थी। जिसे अब मध्य रेलवे ने वापस ले लिया है।
समाचार एव विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364 या ईमेल करें नवम्बर [email protected]