श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी ओर अजरौंदा रामलीला कमेटी द्वारा किया गया रामलीला समारोह का भव्य आयोजन: विपुल गोयल
फरीदाबाद: 29 सितंबर, श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला नाटक का मंचन शूरू हो गया है जिसमें कमेटी के कलाकार अपने अभिनय से दर्शको को धर्म और संस्कार का संदेश देंगें।
श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी ओर अजरौंदा रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्यतिथि पंहुच कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया इसके साथ ही सेक्टर 14 ओर ऐतिहासिक गांव अजरौंदा के रामलीला समारोह में भी पूर्व कैबिनेट मंत्री ने उद्घाटन किया।
विपुल गोयल ने कहा कि रामलीला समारोह का भव्य आयोजन डिजिटल मीडिया के माध्यम से विश्वस्तर पर लाइव प्रदर्शन किया जाएगा और जो लोग यंहा रामलीला देखने नहीं आ सकते वह अपने घर पर बैठकर इस भव्य रामलीला मंचन का लुत्फ उठा सकते है। उन्होने बताया कि प्रभु श्री राम हिंदू धर्म के लिए प्राचीन समय से ही विश्वास और आस्था के मुख्य केंद्र रहे है ओर लोगों को मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा प्रभु श्रीराम के चरित्र से मिलती है व रामलीला से हमें वचन पालन, भेदभाव को दूर करना तथा सत्य के मार्ग पर डटे रहना जैसा महत्वपूर्ण संदेश मिलता है।