KhabarNcr

लंका दहन के सफल आयोजन के लिए युवा दशहरा क्लब टीम को हार्दिक बधाई: वसुमित्र सत्यार्थी

दशहरा पर्व आयोजन में युवा दशहरा क्लब और राजेश भाटिया, अनिल भाटिया तथा सुधीर भाटिया का महत्वपूर्ण योगदान

फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा) खबरेंNCR, 04 अक्टूबर: बढखल विधानसभा के अंतर्गत एनआईटी 3 सी के दशहरा युवा क्लब द्वारा आयोजित लंका दहन का कार्यक्रम 3 सी पार्क में बड़ी ही धूमधाम से हजारों लोगों की मौजूदगी में मनाया गया।

सी ब्लॉक निवासी वसुमित्र सत्यार्थी ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जहाँ एक तरफ युवा दशहरा क्लब, 3सी ब्लॉक की युवा टीम अपने अथक प्रयास से ब्लाक में 21वें दशहरे का आयोजन कर रहा है तो दूसरी तरफ एनआईटी दशहरा आयोजन कमेटी के सदस्य के रुप में हमारे 3सी ब्लॉक के तीन गणमान्य: राजेश भाटिया, (प्रधान)बनुवाल बिरादरी, फरीदाबाद
अनिल भाटिया, समाजसेवी, सुधीर भाटिया, संयुक्त सचिव, भाटिया सेवक समाज
प्रशासन के साथ शहर में दशहरे के सफल आयोजन में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।

युवा दशहरा क्लब की पूरी टीम और राजेश भाटिया, अनिल भाटिया तथा सुधीर भाटिया के सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं के निर्वहन और दशहरा पर्व के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page