पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: 27 अगस्त, पूरे देश में सोमवार 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । देशभर में मंदिरो को विशेष रूप से सजाया गया और जगह जगह प्रसाद वितरित गया।
फरीदाबाद के एनआईटी में श्री गीता आश्रम के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर पूरे आश्रम को रंगबिरंगी लाइट और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। जन्माष्टमी के पावन पर्व भगवान श्री कृष्ण के जीवन को जीवंत करती स्वचलित झांकियों को विशेष रुप से मथुरा से आये कारीगरों द्वारा मनमोहक तरीके से सजाया गया। सजीव झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी और भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।
आश्रम के मुख्य पुजारी पंडित शिव चरण तिवारी ने विधिवत पूजा अर्चना की और रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्म पर शंखनाद और श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यकारिणी सदस्यों बृजमोहन शर्मा, मोहिन्दर सेठी, शक्ति राज, विनोद मलिक, मनोहर लाल नंदवानी, पंकज आहूजा, वसु मित्र सत्यार्थी, पुष्प गेरा, जिंदू राम भाटिया, दीना नाथ पुन्यानी, चन्दन शर्मा का विशेष योगदान रहा।