KhabarNcr

विजय प्रताप सिंह ने 3सी बलॉक, राजेश धर्म कांटा डबुला पाली रोड, 1जे ब्लॉक, 5 एन पार्क, 5 एफ पार्क, 3 नंबर डब्लयूएच में जन सभाओं को सम्बोधित किया

विजय प्रताप ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं शहर में नई सडक़ें बनेंगी, लेकिन वो तब बनेंगी, पहले नई सीवर लाइन डल जाएगी। भाजपा ने केवल लूट की राजनीति की, सीवर लाइन दुरुस्त नहीं की, सडक़ बना दी। फिर दोबारा सीवर लाइन डालने के लिए सडक़ तोड़ दी। इस तरह से जनता के पैसे की न केवल बर्बादी की, बल्कि जमकर लूट भी मचाई। आज फरीदाबाद शहर की इस दयनीय हालात पर मुझे रोना आता है। जहां भी आप जाएंगी सीवर बह रहा है, कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और हमारा गौमाता कूड़े के ढेरों पर खड़ी हुई मिलती हैं। लेकिन, भाजपा की सरकार न तो इंसानों की सुध ली और न ही हमारी गौ माताओं की। इन्होंने केवल अपनी जेबें भरने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी की बडख़ल विधानसभा से विधायक ने बीते 10 वर्षों में कोई काम नहीं किया। विजय प्रताप ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर हर परिवार का एक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा, जिसकी कीमत मात्र हजार से लेकर 1500 रुपए होगी, जिससे एक परिवार को 25 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके अलावा माता-बहनों को घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में, बुजुर्गों को 6000 रुपए पेंशन और 300 यूनिट फ्री बिजली कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल है।
फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का नाम तो दे दिया, मगर काम के नाम पर शहर की स्थिति आप लोगों के सामने है। हरियाणा का चौथाई खर्चा फरीदाबाद उठाता है, लेकिन आज विकास के लिए तड़प रहा है। मेट्रो का एक पिलर भाजपा नहीं लगवा पाई, एक मेडिकल कॉलेज नहीं बनवा पाई। केवल और केवल झूठे वादों से लोगों को बहकाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। जगह-2 उपस्थित जन सभाओं में विजय प्रताप का फूल-मालाओं एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page