KhabarNcr

महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित की गई दृष्टिबाधितों जोड़े की अनोखी शादी

खबरेंNcr रिपोर्टर: पंकज अरोड़ा,  फरीदाबाद: 20 मार्च, अग्रणि सामाजिक संस्था महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के द्वारा एक अनोखी शादी का आयोजन किया गया इस शादी में दूल्हा दुल्हन और लगभग सभी बाराती दृष्टि बाधित थे.

महावीर इंटरनॅशनल के वीर और वीरा मेंबरों के द्वारा NIT 3 स्थित सनातन धर्म मंदिर में ये आयोजन किया गया जिसमें *राम शरण और मोनी* का विवाह धूम धाम के साथ किया गया. संस्था के पेट्रन वरिष्ठ समाजसेवी सी ए अजीत सिंह पटवा ने बताया कि राम शरण कुछ समय पहले हमारे संपर्क में आया था और उसने इच्छा ज़ाहिर की थी कि वो चाहता है उसकी शादी धूम धाम से हो जिसके लिए हमने उसे विध्वास दिलाया कि शादी की ज़िम्मेदारी हमारी संस्था लेगी। दृष्टिबाधित लड़की मोनी से राम शरण का विवाह परिवार के द्वारा निर्धरित हुआ और हमारी संस्था ने इसकी जिम्मेदारी निभाई।

परियोजना की जिम्मेदारी परियोजना निदेशक वीर उमेश अरोडा और वीरा शिखा अरोड़ा को दी गयी जिसे सभी सााथियो के सहयोग से पूरी की गयी विवाह का आयोजन विधिवत रूप से किया गया, जिसमे पहले सगाई की रस्म , जयमाला का आयोजन, फिर कन्यादान और फिर लड़का-लड़की द्वारा सात फेरे लिए गए. लड़के को संस्था के द्वारा गृहस्थ जीवन शुरू करने के लिए गृहस्थी का पूरा सामान जिसमे डबल बेड, अलमारी फ्रिज ,वाशिंग मशीन, रसोई के बर्तन, प्रेस, मिक्सर ग्राइंडर, गैस चूल्हा, मिठाई इत्यादि दे कर सभी ने लड़की की विदाई की।

संस्था के प्रेजिडेंट सुनील मस्ता ने बताया कि हमारे पास और भी बहुत से लोग आ रहे है जिनके लिए आगे और भी इस तरह के आयोजन किया जायेंगे‌। इस नेक कार्य में शहर की कई प्रबुद्ध व्यक्तियों ने शिरकत कर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया जिनमे प्रमुख रूप से आनंद, ऐ के गौर, कृष्ण सिंघल, आशुतोष गर्ग, जितेंदर गुप्ता, कोहली, राकेश भाटिया, रेनू भाटिया, शशि भाटिया, पी के सचदेवा, राकेश अरोरा, संदीप चन्दन, रोबिन त्यागी, गौरव कांत, अमित वाधवा, जितेंदर भाटिया, प्रवेश मालिक, सरोज अरोड़ा, ज्ञान जुनेजा , नीरू पवन, श्वेता, भारती गेरा, सीमा इत्यादि उपस्थित रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page