फरीदाबाद: 11 दिसंबर, एन आई टी 3सी ब्लाॉक हमेशा से चर्चा में रहा है, कभी स्वच्छता अभियान में कभी सामाजिक गतिविधि हो या धार्मिक कार्यक्रम समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहते है। जिसमें 3सी ब्लाॉक निवासी अपनी भूमिका बढ़चढ कर निभाते आए है। और इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज 3सी निवासी राजकुमार सैनी और श्रीमती सरिता भाभी की 33 वी शादी की सालगिरह के शुभ अवसर पर पार्क में कदम के 2 पौधे लगाए जो यह बहुत ही नेक कार्य है और किसी भी शुभ अवसर पर पार्क में पेड़ लगाना वातावरण को शुद्ध रखने के लिए और पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए बहुत ही उचित कदम है। 3सी आरडब्लूए प्रधान सतीश फागना ने कहा कि वह अपनी और समस्त कार्यकारिणी की तरफ से भाई राजकुमार और भाभी को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ओर भगवान इन दोनो की जोड़ी सात जन्मो तक ऐसे ही बनाए रखें। सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें। और आप हमेशा खुश रहे आबाद रहे। हंसते खेलते रहे मस्त रहें व्यस्त रहें अस्त-व्यस्त ना रहे।
फागना ने बताया कि इस अवसर पर राजकुमार सैनी, सरिता भाभी, हरिंदर बांगा, अजय कौशिक, विनोद भाटिया, यशपाल बंगारी, संदीप तनेजा, अशोक चुग, संजय मदान, रमेश मदान, अशोक मदान, विनीत हंस, अखिलेश त्रिपाठी, नीलू भाटिया, अरुण गुप्ता, गोविंद विरमानी, अमरजीत सोनी, संजीव भल्ला, सरदार लवली सिंह, सरदार महेंद्र सिंह सोढ़ी, अरविंद शर्मा, कुलदीप सिंह राजू , प्रदीप कटारिया, शांतनु, पवन कौशिक, सचिन डागर, अशोक छाबड़ा, गौरव चुटानी, अमन सैनी आदि उपस्थित रहे।
श्रेष्ठ सी ब्लॉक सुंदर सी ब्लॉक पार्क बनाने में आप सभी सी ब्लॉक जागरूक नागरिकों का नंदन, अभिनंदन व धन्यवाद है।
*हमारी मेहनत आपका सहयोग*।
🙏
आपका सेवक
सतीश फागना