पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: 23 अगस्त, श्री गीता आश्रम, रेलवे रोड़ में इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं। सत्संग भवन में नये कारपेट बिछाने का और वातानुकूलित करने के लिए 16 एसी लगाने का काम भी पूरा हो गया है। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर को रंगीन रोशनी से जगमग कर सजाया जा रहा है। 25 तारीख को विक्की सुनेजा आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा सुंदर वेषभूषा में श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित घटनाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा। 26 तारीख को शाम 7 बजे से मध्य रात्रि तक आर्कषक मनमोहक झांकियों द्वारा श्री कृष्ण के व्यक्तित्व को प्रर्दशित किया जायेगा तथा श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में शहर के गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम के सफल और भव्य आयोजन की तैयारियों में बृजमोहन शर्मा, मोहिन्दर सेठी, शक्ति राज, विनोद मलिक, मनोहर लाल नंदवानी, पंकज आहूजा, वसु मित्र सत्यार्थी, जिंन्दू राम भाटिया, दीना नाथ पुनियानी तथा पूरी कार्यकारिणी दिन रात प्रयासरत है।