पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: साहित्यिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (एफ एल सी सी) के संस्थापक सदस्यों की जीवा ग्राम में हुई मीटिंग में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रमुख कार्यक्रम के चौथे संस्करण ‘जश्ने फरीदाबाद-4′ का भव्य आयोजन टाउन पार्क, सैक्टर 12 में 13 से 15 दिसंबर 2024 तक करने की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा करके सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।
13.12.24 को 12 बजे प्रसिद्ध लेखक एवं कवि पदमश्री अशोक चक्रधर द्वारा तीन दिन चलने वाले पुस्तक मेले का उद्घाटन व चौपाल-1 में “किताबें बनाम बाइट्स: सोशल मीडिया के युग में साहित्य के स्थायी मूल्य की खोज” पर चर्चा, शाम 6.30 बजे जश्न-ए-फरीदाबाद-4 का उद्घाटन व मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर व मुकेश को संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम ‘भूले बिसरे गीत’ में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका उषा टिमोथी, गोविंद मिश्रा व प्रेम भाटिया द्वारा इन महान गयकों को उनके गाये गीतों के माध्यम से श्रध्दांजली अर्पित करेंगे
14.12.24 को शाम 4 बजे चौपाल-2 में प्रसिद्ध लेखिका-उर्वशी अग्रवाल ‘उर्वी’ द्वारा उनकी रचित पुस्तक ‘व्यथा कहे पांचाली’ द्वारा चर्चा। शाम 6.30 मशहूर फिल्म, टीवी और थिएटर कलाकार अनूप सोनी तथा अन्य कलाकारों द्वारा विवाह से प्रेरित हास्य और पारिवारिक नाटक ‘मेरी पत्नी का आठवाँ वचन’ प्रस्तुत किया जायेगा।
15.12.24 को सुबह 10 बजे चौथी जीवा ऑल फ़रीदाबाद ओपन पेंटिंग प्रतियोगिता, शाम 4 बजे चौपाल-3 में प्रसिद्ध कवियत्री, लेखिका सुश्री नमिता राकेश द्वारा चर्चा- “साहित्य में नारी” शाम 6.30 बजे से प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी के निर्देशन में आयोजित अखिल भारतीय जश्न-4 कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम में विख्यात शायर और कवि मंज़र भोपाली, मोहम्मद फ़ल्याज़ फ़ारूक़ी, मेहशर अफरीदी, मनिका दुबे, प्रवीण शुक्ला, मीनाक्षी जिजीविषा अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
मीटिंग मे एफ एल सी सी के प्रधान नवीन सूद, वरिष्ठ उपप्रधान ऋषिपाल चौहान, महासचिव मनोहर लाल नंदवानी, सांस्कृतिक सचिव विनोद मलिक, कोषाध्यक्ष वसु मित्र सत्यार्थी, कार्यकारी सदस्य वी के अग्रवाल, बी आर भाटिया, बृजमोहन शर्मा, जितेंद्र मान, सरबजीत सिंह, शुभ तनेजा उपस्थित रहे। ऋषिपाल चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विनोद मलिक ने समस्त सदस्यों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।