बल्लबगढ़: 11 अगस्त, सेक्टर 3 निवासी बंगाल के प्रवासी समाज की बहनों द्वारा आज प्रदेश के परिवहन मंत्री पं मूलचंद शर्मा और उनके बड़े भाई टिपर चंद शर्मा को सेक्टर 8 कार्यालय पहुंचकर भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर राखी बांधी। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी बहनों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें इस पवित्र त्यौहार की बधाई दी। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी बहनों को आश्वासन दिया कि वे उनके इस बांधे गए पवित्र धागे कि हमेशा लाज रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक होता है इसीलिए प्रदेश वासियों और देशवासी इस पवित्र त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।
इस अवसर पर सोमा सरकार, मौसमी सरकार, रीना बनर्जी संगीता, मुनमुन सेन गुप्ता माधुरी, पोम्पी मजूमदार,संगीता मंडल सभी ने परिवहन मंत्री शर्मा को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र एवम अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे राजनेतिक जीवन की कामना की। इस अवसर पर सेक्टर 3 के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें