KhabarNcr

बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा का जनसंपर्क अभियान जोरों पर

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट बल्लभगढ़, 22 सितंबर, बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा ने रविवार को अपने चुनाव जनसंपर्क अभियान के तहत शहर की सुभाष कॉलोनी में स्थानीय लोगों से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों का जबरदस्त जनसमर्थन प्राप्त हुआ और हजारों लोगों ने पराग शर्मा और कांग्रेस पार्टी का गर्मजोशी से स्वागत किया और कांग्रेस के समर्थन में जोरदार नारे लगाए।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान हरियाणा की भाजपा सरकार ने जमकर लूटपाट की है। कभी नालियां और गलियों के नाम पर तो कभी सिटी पार्क के नाम पर जमकर लूटपाट की है। यही नहीं नगर निगम में भी कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी। नई सड़के तो बनती रहीं, लेकिन जगह-जगह बार-बार टूटती रहीं, जिसका नतीजा यह रहा कि थोड़ी सी बारिश होने पर ही इन ‘नव निर्मित’ सड़कों पर पानी बेहिसाब भर जाता है। इस परेशानी से शहर का कोई भी भाग अछूता नहीं है।

कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष सुभाष कॉलोनी के लोगों ने अपनी शिकायतें करते हुए कहा कि गलियों और सड़कों पर पानी का लगातार जलभराव होने के कारण भयंकर गंदगी फैली हुई है, जिससे बेशुमार मच्छर फैल चुके हैं। गलियों और नालियों में गंदा पानी होने की वजह से, पीने के पानी वाली पाइपलाइन में लीक होने के कारण उसमें मिल जाता है, जिससे उन्हें गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है। इसके कारण बच्चों सहित काफी लोगों के पेट में गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही है और लोग बीमार हो रहे हैं।

 पराग शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर इन सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस पार्टी को वोट देकर भरोसा जताएं ताकि ईमानदार और पारदर्शी सरकार बन सके और क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के कार्य पूरे किए जा सकें। भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। अब कांग्रेस सरकार बनने के बाद ये भ्रष्टाचारी जेल में होंगे और जनता की समस्याओं को तत्परता से और गंभीरता से समाधान किया जाएगा और इन भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page