KhabarNcr

सोसाइटी ट्रांसफोरमेशन ट्रस्ट का गठन किया गया

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट नई दिल्ली: 23 सितंबर, दिल्ली एनसीआर एवं देखा जाए तो समस्त भारत के बहुतायत रिहायशी क्षेत्र की न सिर्फ सड़कों की हालत खराब है बल्कि वाली गलियों की हालत भी खस्ता है । अत्यधिक जनसंख्या के कारण दिल्ली में जीवन नर्क से भी बदत्तर होता जा रहा है I सोसाइटी ट्रांसफोरमेशन ट्रस्ट के माध्यम से राजधानी की इस भीष्म समस्या से राहत पाने के लिए इस सामाजिक समस्या पर विचार किया जा रहा है बल्कि भविष्य में शीघ्र राहत पाने की दिशा में ठोस कदम भी उठाए जाएंगे । संस्था के साथ अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़कर मजबूती से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने और उसे पर संज्ञान लेने के लिए समाज ने एकजुट होने का फैसला कर लिया है I

संस्था के माध्यम से सामाजिक जीवन के लगातार गिरते स्तर को पुनः जीर्णोधार करने हेतु स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया जा रहा है । निसंदेह एक सामाजिक समस्या से निजात पाने के लिए एक व्यक्ति या कुछ व्यक्ति बहुत बड़ी भूमिका अदा नहीं कर सकते, एक व्यक्ति जागृति तो फैल सकता है लेकिन एक राष्ट्रीय स्तर की समस्या से निजात पाने के लिए उसे समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिलना अत्यंत आवश्यक है। इसी सहयोग का आवाहन करने के लिए सोसाइटी ट्रांसफोर्मेशन ट्रस्ट ने लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए उनके रिहायशी इलाकों से गुजरने वाली छोटी-छोटी गलियों की हालत का जायजा लिया और पाया कि आज भी समाज आजादी के 75 साल बाद भी दरिद्रता की ही तस्वीर बना हुआ है जिसे बदलने की अत्यंत आवश्यकता है समाज को स्वस्थ, निरोगी, सभ्य, सक्षम एवं आर्थिक दिशा में एक उन्नत जीवन प्रदान करने के लिए I दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोग जो इस मुहिम में स्वेच्छा से शामिल होना चाहते हैं, तथा अपने रिहायशी इलाकों एवं आसपास के क्षेत्र की सड़क गलियां एवं नालों की हालत में सुधार करना चाहते हैं और मजबूती से अपने क्षेत्र के चुने हुए नेता तथा प्रशासनिक विभाग को संज्ञान देकर शीघ्र अति शीघ्र समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो हमारे संगठन के साथ मिलकर आवाज उठाइए तथा एकजुट होकर समाज को एक रहने लायक उन्नत समाज बनाने में अपना योगदान दीजिए I

दिल्ली की डॉ निकी डबास ने महिलाओं के साथ मिलकर एक अनूठी पहल की है जिसमें दिल्ली की राजधानी को गंदगी, सड़कों के गढ्ढ़ों एवं सड़कों पर खुले घूमने वाले जानवरों से निजात पाने के लिए नारी शक्ति का आवाहन कर एकजुट होकर इन सामाजिक समस्याओं से निजात पाने हेतु ठोस कदम उठाने के लिए तथा सरकार को संज्ञान देने के लिए सामाजिक ट्रांसफोर्मेशन ट्रस्ट की स्थापना की है I डॉ निकी डबास जो की एक जानी-मानी सामाजिक कार्य करता है जिन्होंने महिला कल्याण एवं सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कार्य किए हैं वह स्वयं महिला सशक्तिकरण का एक जीता जागता उदाहरण भी है।

डॉ निक्की डबास

उनका मानना है कि अधिकतर सामाजिक घरेलू परिवारिक धरातल पर अधिक जिम्मेदारियां महिलाओं को वहन करनी पड़ती है जिसमें न सिर्फ परिवार का पालन पोषण एवं संरक्षण है बल्कि अपने घर का एवं आस पड़ोस का रखरखाव भी महिलाओं की जिम्मेदारी है। पुरुष अधिकतम घर से बाहर समय व्यतीत करता है जिसकी वजह से उसे सिर्फ धन अर्जन करने की जिम्मेदारी पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। इस प्रकार पुरुषों को समाज के घटते आधारभूत ढांचे के स्तर के बारे में अधिक रुचि नहीं है। और इसी कारण आजादी के 75 साल बाद भी दिल्ली जिस देश की राजधानी कहा जाता है उसके अधिकतर रिहायशी इलाकों की हालत बद से बदतर है ।

इस भीष्ण समस्या से निजात पाने के लिए महिलाओं का एक संगठन तैयार किया गया है जिसके माध्यम से वह अपने आसपास की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे तथा संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए उन समस्याओं से निजात पाने के लिए शीघ्र आवश्यक कदम उठाने हेतु उन्हें इसके प्रति जागरूक करवाने के लिए काम करेंगे । इस मुहिम में अधिक से अधिक संख्या में समाज के स्वयंसेवकों को आगे आने के लिए निकी डबास ने प्रार्थना की है की स्वयं के जीवन की जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने परिवार को अच्छा जीवन जीने के लिए आधारभूत सुविधाएं प्रदान करना और जिन सुविधाओं हेतु सरकार को कर अदा किया जा रहा है।

सरकार से उन संबंधित कार्यों को करवाना समाज की स्वयं की जिम्मेदारी है I उम्मीद है समाज अधिक से अधिक इस मुहिम में उनके साथ देगा तथा स्थिति परिवर्तन में अग्रणीय भूमिका अदा करेगा। जो भी स्वयंसेवी / वॉलिंटियर सोसाइटी ट्रांसफोरमेशन ट्रस्ट से जुड़ना चाहता है वह कृपया करके दिए गए नंबरों पर संपर्क करें । लोकेशन और तस्वीरें भेजने के लिए ईमेल [email protected] आईडी I Phone No- +91 9311178777

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page