KhabarNcr

महामना शिक्षा के सूर्य व अटल दीपक: – पं सुरेन्द्र शर्मा बबली 

फरीदाबाद: दिसंबर,  अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर श्रद्धेय पण्डित मदनमोहन मालवीय जी पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय पण्डित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन वन्दन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की।

पं सुरेन्द्र बबली ने कहा पण्डित मदनमोहन मालवीय जी शिक्षा क्षेत्र के सूर्य थे व पण्डित अटल जी काव्य क्षेत्र के दीपक थे ऐसी महान विभूति यदा कदा ही धरा पर जन्म लेती है हमे उनके आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए और सभी से विनती इन महानुभावो की जयंती व पुणतिथी पर अवश्य नमन किया करे इस अवसर पर पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं करण पाराशर इंजीनियर पं रोहित रामजीलाल योगेश मनीज दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे! 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page