पार्क के कार्य का उद्घाटन विधायिका बड़खल सीमा त्रिखा द्वारा किया जाएगा: सतीश फागना,
फरीदाबाद: 15 नवंबर, 3 सी ब्लॉक प्रधान सतीश फागना ने खबरें एनसीआर की टीम को बताया कि सभी सी ब्लॉक निवासियों की डिमांड के अनुसार 3 सी आरडब्ल्यू के द्वारा पार्क की चार दिवारी की मेंटेनेंस के लिए सीमा त्रिखा (विधायिका बड़खल) को लिखित रूप में 18/11/ 2020 को पत्र लिखा गया था। और केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर को मौखिक तौर पर इस पार्क की बाउंड्री की दुर्दशा के लिए अवगत कराया था। जिसकी कार्रवाई तुरंत प्रभाव से की गई। लेकिन कोरोना की बीमारी के कारण सरकारी दफ्तरों की छुट्टियां होने के कारण इस फाइल में विलंब हुआ। लेकिन देर है अंधेर नहीं। और 20/4/ 2022 को डडवाल कॉन्टैक्टर नगर निगम को काम दे दिया है। 49 लाख 48 हजार 906 रुपए मे यह काम दिया गया। और जल्द ही हमारे पार्क के कार्य का उद्घाटन विधायिका बड़खल सीमा त्रिखा द्वारा किया जाएगा।
पार्क के अंदर की बाउंड्री का पलस्तर करने के लिए लेबर द्वारा पुराने टूटे हुए पलस्तर की सफाई करना शुरू कर रखा है और जल्द ही उद्घाटन के बाद पलस्तर का कार्य पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगा। पार्क की बाउंड्री के अंदर की तरफ पलस्तर और बाहर की तरफ पत्थर लगाया जाएगा। सी ब्लॉक के विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा। आप सभी के सहयोग से हमारे सी ब्लॉक के पार्क की मेंटेनेंस होने के बाद हमारा पार्क फरीदाबाद के श्रेष्ठ पार्को में गिना जाएगा ।और हमें आशा है। ऐसे ही हमें सी ब्लॉक की जागरूक जनता का सहयोग मिलता रहेगा। पार्क की बाउंड्री के नवीनीकरण के लिए मैं केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विधायिका बड़खल सीमा त्रिखा का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं।
3 सी ब्लॉक
सतीश फागना, प्रधान RWA