फ़रीदाबाद: (पंकज अरोड़ा) 04 फ़रवरी, 3c हनुमान मंदिर मे 21 कैमरे मंदिर के अंदर और बाहर और श्री राम भवन के अंदर और बाहर की निगरानी के लिए लगवाएं। क्योंकि कई बार चोर या असामाजिक तत्व मंदिर में घुस आते हैं। उसके लिए मंदिर और श्री राम भवन में कैमरा लगवाना बहुत जरूरी हो गया था। यह कहना है आर डब्ल्यू ए प्रधान सतीश फागना का उन्होंने बताया कि हमारी श्री हनुमान मंदिर कमेटी सतीश बवेजा प्रधान और आलोक भारद्वाज महासचिव और समस्त कार्यकारिणी बहुत बढ़िया कार्य कर रही है। मंदिर में सफेदी का कार्य, टाइल लगवाने का कार्य, पीने के पानी की नई मशीन लगवाने का कार्य जरनैटर की सर्विस का कार्य संदीप तनेजा ने बखूबी निभा रखा है समय अनुसार सर्विस की सेवा कर रहे हैं । और कोराना जैसी महामारी के बीच में सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कार्यक्रम करवाने और जो भी मंदिर के हित में कार्य हैं उन्हें समय अनुसार किया जा रहा है। चाय पानी की सेवा का कार्य आर एल बजाज , गुरदास अनेजा और उनकी टीम द्वारा बहुत बढ़िया संभाल रखा है। सी ब्लॉक के जागरूक नागरिक भी बहुत योगदान दे रहे हैं। किसी भी कार्य में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
समाचार एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364 या ई-मेल करें [email protected]
प्रधान सतीश फागना ने आगे बताया कि महिला मंडल का कार्य भी सराहनीय है। पूरी टीम समय अनुसार भजन व कीर्तन करते हैं। और आपस में भाईचारा भी बढ़ रहा है। सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं। जी सी छाबड़ा और एस पी वर्मा बिजली बोर्ड के विदित कार्यों को समय अनुसार पूरा कर लेते हैं ।महेंद्र भाटिया के प्रयास से मंदिर में कैमरों का कार्य जल्द हो सका। हमारी आरडब्लूए कमेटी ,मंदिर कमेटी व महिला मंडल सभी मिलकर सी ब्लॉक के कार्यों को और मंदिर के कार्यों को कर रहे हैं ।सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। और समस्त ब्लॉक वासियों से निवेदन भी करूंगा कि हमारे ग्रुप में किसी भी कार्यक्रम का मैसेज आए। तो कृपा करके इसे ही फोन कॉल समझकर सभी प्रोग्रामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। जिससे हमारा आपस में भाई चारा , प्रेम भाव और बड़े । इन प्रोग्रामों से आपस में मिलना जुलना भी हो जाता है।
सी ब्लॉक श्रेष्ठ सी ब्लॉक स्वच्छ सी ब्लॉक स्वस्थ सी ब्लॉक