KhabarNcr

3सी ब्लॉक स्पोर्ट्स कांप्लैक्स बना कचरा डंपिंग यार्ड

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 24 जुलाई, यूं तो हर नागरिक का फर्ज होता है कि वह जंहा रहता है उस जगह पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और समय समय पर उस जगह का निरीक्षण करते रहे।

अब बात आती है अपने मोहल्ले की, अपने समाज की, अपने वार्ड की जंहा हम अपना थोड़ा बहुत वक्त बिताते है जैसे पार्क में बच्चों, परिवार और बुजुर्गो के साथ ओर खेल में रुचि रखने वालों के लिए भी यह जरूरी हो जाता हैं कि वह भी इन सभी बातों का ध्यान रखें कि उन्हें भी साफ-सफाई की उतनी ही जरूरत है जितनी एक आम आदमी को, एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो एनआईटी तीन सी ब्लॉक का है जंहा स्पोर्ट्स कांप्लैक्स में रोजाना सुबह शाम खिलाड़ी विभिन्न स्पोर्ट्स के अभ्यास के लिए आते हैं।

खेलों के लिए खिलाड़ी का स्वस्थ होना अतिआवश्यक है जिसके लिए साफ और स्वस्थ वातावरण बहुत ही सहायक सिद्ध होता है। परन्तु स्पोर्ट्स कांप्लैक्स परिसर की स्थिति कचरा डंपिंग यार्ड जैसी हो गई है। इसमें फैली गंदगी खिलाड़ियों और आसपास रह रहे ब्लॉकवासियों के लिए बहुत गंभीर स्वास्थ संबंधित समस्याएं उत्पन्न कर रही है। एमसीएफ की कई खराब रिक्शा भी काफी समय से यहीं खड़ी हैं। यह गंदगी खिलाड़ियों और ब्लॉकवासियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है, इस आशंका को झुठलाया नहीं जा सकता है। खेल एवं खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध इस स्पोर्ट्स कांप्लैक्स की हालात गंदगी के कारण बदतर होते जा रही है तथा इस ओर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत महसूस हो रही है।

बारिश के मौसम में इन गंदगी के ढेरों के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों के काटने से ब्लॉकवासियों और खिलाड़ियों में वायरल बुखार, मलेरिया व डेंगू के फैलने का डर बना हुआ है। दुर्गंध के कारण आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है, आसपास मकानों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page