KhabarNcr

दिल्ली एम्स में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा गार्ड से चाय और नाश्ता मंगाने पर लगाई रोक

दिल्ली: 01 अक्तूबर,  Delhi AIIMS में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा गार्ड से चाय और नाश्ता मंगाने पर रोक, डायरेक्टर ने जारी किए आदेश।दिल्ली एम्स में ड्यूटी के दौरान जलपान लाने या खाना खाते हुए पाए जाने वाले किसी भी सुरक्षा कर्मचारी को एम्स में ड्यूटी से हटा दिया जाएगा. दिल्ली एम्स के नए डायरेक्टर के निर्देश के मुताबिक ड्यूटी के दौरान जलपान या खाना खाते हुए पाए जाने वाले किसी भी सुरक्षा कर्मचारी को एम्स में ड्यूटी से हटा दिया जाएगा. ये फैसला तब लिया गया है, जब निदेशक ने कॉर्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंसेज सेंटर का दौरा करते वक्त अस्पताल के कर्मचारियों के आदेश पर एक सुरक्षा कर्मचारी को ट्रे में चाय ले जाते देखा था.

एम्स (AIIMS) की ओर से जारी ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसी घटनाएं न सिर्फ सुरक्षा से समझौता करती हैं, बल्कि सुरक्षा सेवाओं की प्रतिकूल छवि भी पेश करती है. एम्स के डायरेक्टर (AIIMS Director) की ओर से निर्देश दिया गया है कि मरीजों की सुरक्षा और सहायता के लिए तैनात सुरक्षा कर्मचारियों का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा.

You might also like

You cannot copy content of this page