KhabarNcr

नारी साहसी मिशन का पोस्टर लॉन्च किया गया

जेवर: 22 मार्च, आज प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर मे
नारी साहसी दिवस के उपलक्ष में युवा सोच भारत रिसर्च एसोसिएशन के द्वारा नारी साहसी मिशन का पोस्टर लॉन्च किया गया जिसमें संस्थापक मास्टर चंद्रपाल सिंह, नारी साहसी की डायरेक्टर अंजली सिंह , चेयरमैन रोहित कुमार, मुख्य कानूनी सलाहकार अधिवक्ता चरणजीत सिंह, एजुकेशन डायरेक्टर पवन मॉरल, डायरेक्टर राजकुमार, Managing डायरेक्टर निशांत, मुख्य volunteer लावण्या वार्ष्णेय,तेलंगाना स्टेट डायरेक्टर अनूप चक्रवर्ती, मुख्य अतिथि आईआरएस अमन प्रीत जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स, विशेष अतिथि योगेन्द्र सिंह जिला मंत्री भाजपा , आईपीएस आरती वर्मा,प्रधानाचार्य दीप्ति शर्मा,द्वारा पोस्टर लॉन्च कर इस कार्यक्रम में सामजिक कार्य को लेकर जेवर में पूरे भारतवर्ष से 101 महिलाओ को राष्ट्रीय नारी साहसी पुरस्कार 2021, से शिक्षा, चिकित्सा, खेल, समाज सेवा, संस्कृति, साहित्य कला, आत्मनिर्भरता, नारी सशक्तिकरण क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ज्वाइंट इनकम टैक्स कमिश्नर अमन प्रीत,व डायरेक्टर मिशन नारी साहसी अंजली सिंह , संस्थापक मास्टर चंद्रपाल सिंह ने आईपीएस आरती वर्मा ने जेवर की झुग्गियों में जाकर सेनेटरी पैड विवरण किया अंजली सिंह ने कहा कि इस अभियान के अन्तरगर्त पूरे देश में गरीब नारियों को सेनेटरी पैड व आत्मरक्षा गुड शिखाएं जाएंगे
इस पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड, तेलांगना, मध्यप्रदेश, आदि स्थान से बहुत नारी आई पैड वितरित कर नारी में जागरूकता कर विद्यालय की अध्यापिका व छात्राएँ व चेयरमैन रोहित कुमार ने बताया कि इस एसोसिएशन के द्वारा सामजिक कार्य किए जाते है शिक्षा ,स्वास्थ्य ,महिला सशक्तिकरण आत्मरक्षा, रोज़गार आदि संस्थापक मास्टर चंद्रपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद किया
युवा सोच भारत रिसर्च एसोसिएशन की टीम उपस्थित रही

You might also like

You cannot copy content of this page