KhabarNcr

10वीं व 12वीं कक्षाओं की सफल परीक्षाओं को लेकर किया हवन-यज्ञ

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में संचालित डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की बेहतर परीक्षाओं को लेकर हवन-यज्ञ का आयोजन किया।

इस मौके पर मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया सहित समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों ने हिस्सा लिया और हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए बच्चों की परीक्षा बेहतर तरीके से सम्पन्न हो, इसकी कामना की। इस अवसर पर प्रधान डा. राजेश भाटिया ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राएं किसी प्रकार का मानसिक दबाव न ले, बल्कि सुचारू रुप से अध्ययन करके परीक्षा दे, परिणाम उत्तम ही मिलेंगे। उन्होंने कहा कि दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं जीवन में अह्म होती है, इसलिए परीक्षा के दौरान दिल लगाकर अध्ययन करे और अच्छे से परीक्षाएं दे ताकि साल भर की मेहनत का परिणाम आपको मिल सके। उन्होंने कहा कि डा. अनिल मलिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम सदैव अच्छा होता है और इस बार भी स्कूल के 10वीं और 12वीं के बच्चे बेहतर प्रदर्शन करके स्कूल व अपने परिवार का नाम गौरवान्वित करने का काम करेंगे।

अंत में प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे स्कूल के बच्चों के द्वारा शिवरात्रि के उपलक्ष में भगवान शिव जी के स्वरूप शिवलिंग का जलाभिषेक सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में किया जाएगा। जिससे सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार होगा और बच्चे पूजा के प्रति परिपक्व होंगे।

इस मौके पर डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल की संपूर्ण कार्यकारिणी उप प्रधान-मोक्षित भाटिया, सचिव-जनक भाटिया, महासचिव-मनोज कुमार रतड़ा, कोषाध्यक्ष-सचिन भाटिया, कार्यकारिणी सदस्य रंजय भाटिया एवं सदस्य रिंकल भाटिया, अमित नरूला व भरत कपूर, तथा स्कूल के अध्यापकगण में निशि अदलखा, सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नीतू भाटिया, रेखा जोहरा, नीलम सचदेवा, अनु भटिया, प्रवेश भाटिया, अशोक बैसला, रजनी बजाज, संदीप कौर, मोनिका, मान्या रतड़ा, चाहत-कुनाल नागी, नेहा चौहान, शोभा शर्मा, इंदु देशवाल, कुमारी हिमानी, विकास शर्मा, रजनी खस, रेखा वाधवा, सीमा भाटिया, सुनीता गगर, मोनिका, व गगन अरोड़ा तथा कक्षा 12वीं से नीतू, प्रेंसी, रचना, गुंजन, कोमल, रिया, रोहित, संदीप, आशीष, दीपक, विजय, प्रिंस, अमन, अमित एवं कक्षा दसवीं के अरुण, रानी, पुनीत, कीर्ति, सुंदरम, रुचि, प्रिंस, दिव्यांशी, जसवीर, मयंक, देविका, सुमित, कृष्णा, साहिल, निशांत, कृश, हर्ष, साहिल, मोक्ष, शिवम, प्रशांत, विशाल, वंश व पर्व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page