KhabarNcr

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 17 अप्रैल, एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में दिनांक 17 अप्रैल 2023 को भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. (प्रो.) किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी, माननीय सांसद (लोकसभा) एवं अध्यक्ष, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण संबंधी संसदीय समिति, विश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं) तथा एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण।

भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने 17 अप्रैल, 2023 को अपने निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ. (प्रो.) किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी, माननीय सांसद (लोकसभा) एवं अध्यक्ष, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण संबंधी संसदीय समिति, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

डॉ. (प्रो.) किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी, ( सांसद ) के साथ बिस्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ. (प्रो.) किरीट प्रेमजीभाई सोलंकी ने इस अवसर पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर के सिद्धांतों और उपलब्धियों पर एक विशेष व्याख्यान दिया एवं डॉ. अंबेडकर के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

panjak jagran copy

उन्होंने डॉ. अंबेडकर को एक उत्कृष्ट विश्व नेता एवं जननायक होने के साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण के चैंपियन के रूप में परिभाषित किया। इस अवसर पर एनएचपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) बिस्वजीत बासु ने कहा कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता थे और उन्होंने राष्ट्र के लिए अनेक प्रकार से योगदान दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page