KhabarNcr

कोविड-19 प्रभावित लोगों के लिए एएमएचएसएससी ने शुरु किया सिलाई मशीन ऑपरेटर का कोर्स

नई दिल्‍ली: 17 जुलाई, अपैरल मेडअप्‍स एंड होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएच एसएससी) ने कोरोना महामारी से प्रभावित हुए लोगों के लिए विशेष तौर पर सिलाई मशीन ऑपरेटर का कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। विश्‍व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में इस कोर्स की शुरुआत की गई है। यह सर्टिफिकेट कोर्स पूरी तरह मुफ्त और ऑनलाइन है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नए कैंडिडेट एएमएच एसएससी के वेबसाइट पर जा सकते है।

एएमएच एसएससी के सीईओ और महानिदेशक डॉ. रूपक वशिष्ठ  ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से बहुत से लोग प्रभावित हुए है और अपनी आजीविका खो चुके है। ऐसे लोगों को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें नया कौशल सीखने और उन्‍हें रोजगार दिलाने में मदद करने के लिए यह कोर्स सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस के माध्‍यम से शुरू किया गया है।

प्रशिक्षित होने के बाद लाभार्थी किसी अपैरल कंपनी में नौकरी कर सकता है या छोटी सिलाई की दुकान खोलकर माइको आंत्रप्रेन्योर बन सकता है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page