पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट फरीदाबाद: युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा माता की चौकी का आयोजन 24 मई शनिवार शाम को किया जा रहा है जिसमे एनसीआर की मशहूर पार्टी सुनील एंड पार्टी द्वारा महामाई का गुणगान किया जाएगा।

आपको बता दे कि युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमे संगठन के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष माता के जागरण का आयोजन किया जाता था जो करीब ग्यारह वर्ष तक चला था लेकिन ग्यारह साल माता के जागरण होने के बाद पिछले चार वर्ष माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी और स्थानीय निवासियो द्वारा सराहा गया और इस बार भी 24 मई शनिवार को माता की चौकी का 15वीं बार आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सुनील एंड पार्टी अपने मधुर स्वरों के माध्यम से संगत को निहाल करेगी।

युवा संगठन मंच एवं महिला जागरण समिति के सदस्यों ने बताया कि माता कि चौकी के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें अटूट भंडारा वितरित किया जाएगा और आप सभी से अपील है कि माता की चौकी में पहुंचकर पुण्य के भागी बने और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।

इस मीटिंग में चंदर बवेजा, सुनील कथूरिया, राजकुमार बाली, हरीश मुनियाल, सुंदर मदान, राजकुमार अरोड़ा, इन्द्रसेन वर्मा , विनोद, सभरवाल, धर्मपाल मुंजाल, हन्नी छाबड़ा, दिनेश मदान, मनोज शर्मा,

विशाल मेहंदीरत्ता, कृष्ण मेहता, नितिन कस्तुरिआ, महेश गोटवाल, निंदर, नीरज पाहुजा, कमलेश कुमार आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।