खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद: 24 मई, आर्य केन्द्रीय सभा (नगर निगम क्षेत्र) फरीदाबाद की कार्यकारिणी की विशेष बैठक प्रधान आचार्य ऋषिपाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें उन्होंने बताया कि में गुरूकुल इंद्रप्रस्थ में 2 जून से 25 जून 2024 तक आयोजित होने वाले विभिन्न शिवरों में आर्य वीर व विरांगनाओं को शारीरिक, बौध्दिक एवं यज्ञ प्रशिक्षण सुयोग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में दिया जायेगा।
बैठक में उपस्थित आर्य प्रतिनिधि सभा, हरियाणा के उपप्रधान देशबंधु आर्य तथा आर्य वीर दल, फरीदाबाद मंडल के मंत्री संजय आर्य ने बताया कि आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा, आर्य वीर दल फरीदाबाद मंडल एवं गुरूकुल इंद्रप्रस्थ मैनेजिंग कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में शिविर व्यवस्थापक आचार्य ऋषिपाल तथा शिविराध्यक्ष डा. स्वामी देवव्रत सरस्वती के मार्गदर्शन में ‘सार्वदेशिक आर्य वीर दल राष्ट्रीय शिवर’ 2 जून से 16 जून तक तथा ‘सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल राष्ट्रीय शिविर’ 16 जून से 25 जून तक चलेगा जिसमें प्रतिभागियों को शाखानायक, उप व्यायाम शिक्षक, व्यायाम शिक्षक श्रेणी का शारीरिक, बौधिक, प्राथमिक चिकित्सा एवं यज्ञ प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसी क्रम में 9 जून से 16 जून तक
‘आर्य वीर शारीरिक एवं चरित्र निर्माण शिविर’ में शारीरिक, बौधिक, एवं यज्ञ प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन शिवरों के लिए प्रतिभागियों को आनलाईन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाने की भी सुविधा उपलब्ध है।
प्रधान आचार्य ऋषिपाल, योगीराज डा. ओम प्रकाश, आनंद मेहता तथा देशबंधु आर्य ने सभी आर्य समाजों से तन मन धन से सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया।
बैठक का संचालन महामंत्री योगेंद्र फोर ने किया। इसमें कर्मचंद शास्त्री, संजय आर्य, वसु मित्र सत्यार्थी, कुलभूषण सखूजा, मनोज डंगवाल, होती लाल आर्य, संजय सेतिया, जितेन्द्र सरल, डा. संदीप आर्य, ऊषा चितकारा, मनोरमा याग्निक तथा डा. अंजू ने भाग लिया।